CBSE के छात्रों के लिए बड़ी खबर, पेपर में बढ़ेंगे MCQ’S, शॉर्ट और लांग क्वेश्चन में होगी कटौती

CBSE Exam 2023-24 pattern change 10वीं-12वीं छात्रों के लिए महत्वपूर्ण सूचना, सीबीएसई की नई तैयारी, मूल्यांकन व्यवस्था-वेटेज में होंगे बदलाव

CBSE के छात्रों के लिए बड़ी खबर, पेपर में बढ़ेंगे MCQ’S, शॉर्ट और लांग क्वेश्चन में होगी कटौती

CBSE Board Exam 2024 Date Sheet

Modified Date: April 7, 2023 / 04:19 pm IST
Published Date: April 7, 2023 4:19 pm IST

CBSE Exam 2023-24 pattern change: सीबीएसई के 10वीं और 12वीं बोर्ड के छात्रों के लिए बड़ी अपडेट सामने आई है। जिसके तहत बच्चों को पेपर हल करने में काफी आसानी होगी। सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2024 के लिए मूल्यांकन योजना में बदलाव करने की घोषणा की गई है। इसके साथ ही बहुविकल्पीय प्रश्न पर अधिक ध्यान केंद्रित किए जाने की तैयारी की जा रही है। जिससे छात्रों के लिए परीक्षा की तैयारी करना और आसान हो जाएगा। परीक्षा के प्रश्नों को हल करने में छात्रों को बड़ी मदद मिलेगी।

राष्ट्रीय शिक्षा नीति में बदलाव

CBSE Exam 2023-24 pattern change: 10वीं और 12वीं के मूल्यांकन वेटेज में बदलाव की तैयारी की जा रही है। लघु और दीर्घउत्तरीय प्रश्नों को दिए गए वेटेज में कमी की जाएगी जबकि बहुविकल्पीय प्रश्न एमसीक्यू पर अधिक ध्यान केंद्रित किया जाएगा। राष्ट्रीय शिक्षा नीति की सिफारिश के अनुरूप बदलाव किया जा रहा है। माना जा रहा है कि परिवर्तन केवल 2023-24 के शैक्षणिक सत्र पर लागू किए जा सकते हैं। वही आगे के पाठ्यक्रम के लिए नए सुधार को नए राष्ट्रीय पाठ्यचर्या की रूपरेखा के बाद पेश किए जाने की संभावना जताई जा रही है।

10वीं की बोर्ड परीक्षा में आधारित प्रश्नों के वेटेज

CBSE Exam 2023-24 pattern change: कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा में आधारित प्रश्न योग्यता आधारित होंगे। जिसमें बहुविकल्पीय प्रश्न सहित केस आधारित प्रश्न, स्रोत आधारित एकीकृत प्रश्न और अन्य प्रारूप के प्रश्न शामिल रहेंगे। जानकारी के मुताबिक पिछले शैक्षणिक सत्र में इस प्रकार के प्रश्नों के वेटेज 40% है। वहीं इस ग्रेड स्तर के लिए वस्तुनिष्ठ प्रश्न विशेष रूप से एमसीक्यू के रूप में निर्धारित होंगे। जिनका कुल वेटेज 20% होगा जबकि लघु उत्तर और दीर्घ उत्तर वाले प्रश्नों के वेटेज को 40 से घटाकर 30% करने की तैयारी की जा रही है।

 ⁠

12वीं की बोर्ड परीक्षा में आधारित प्रश्नों के वेटेज

CBSE Exam 2023-24 pattern change: वहीं कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा में 40% प्रश्न योग्यता केंद्र होंगे। जिनमें एमसीक्यू, केस आधारित प्रश्न के अलावा स्रोत आधारित प्रश्न और अन्य प्रारूप शामिल होंगे। वहीं इनके वेटेज में भी वृद्धि की जाएगी। पिछले शैक्षणिक सत्र में इन प्रश्नों के वेटेज 30% है। जबकि ग्रेड स्तर के लिए यह प्रश्न वस्तुनिष्ठ होंगे और 20% का भार रहेगा। लघु और दीर्घ उत्तरीय प्रश्न का भार अंक 50 फीसद से घटाकर 40 फीसद कर दिया गया है।

नए दिशानिर्देश जारी

CBSE Exam 2023-24 pattern change: नए दिशानिर्देश के तहत सीबीएसई 2023 से 24 के शैक्षणिक सत्र में कक्षा 9वीं, 10वीं, 11वीं, 12वीं के लिए 20% एमसीक्यू आधारित प्रश्न को जोड़े जाने की तैयारी की जा रही है। कक्षा नौवीं और दसवीं के लिए बोर्ड परीक्षा 2024 में 50% प्रश्न MCQ होंगे। 11वीं-12वीं के लिए बोर्ड परीक्षा 2024 के लिए एमसीक्यू के रूप में योग्यता आधारित प्रश्न, स्रोत आधारित और केस आधारित प्रश्न के हिस्से 40% होंगे।

ये भी पढ़ें- प्रदेश में फिर बादलों ने डाला डेरा, जमकर बरसेंगे बदरा, आने वाले कुछ दिनों तक ऐसा ही बना रहेगा मौसम

ये भी पढ़ें- अदनान ने दूसरी पत्नी के साथ बनाया पॉर्न वीडियो का खुलासा, अदनान सामी पर भाई जुनैद के संगीन आरोप

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

विगत 2018 से मीडिया क्षेत्र में कार्यरत्त हूं। इलेक्ट्रनिक मीडिया के साथ डिजिटल मीडिया का अनुभव है। Jake of All Master Of None...