प्रदेश के वन विभाग में हजारों पदों पर निकली भर्ती, यहां देखें सैलरी और आवेदन करने की पूरी प्रक्रिया
MP Forest Guard Vacancy 2023 : मध्यप्रदेश सरकार ने वन विभाग और जेल प्रेहरी पर भी भर्ती निकाल दी हैं। पोर्टल पर जाकर देखें पूरी जानकारी।
UPSC Recruitment
MP Forest Guard Vacancy 2023 : भोपाल। मध्यप्रदेश में युवाओं के लिए अच्छी खबर सामने आई है। प्रदेश में टीचर्स, पुलिस, और पटवारी जैसी भर्ती आ गई है। तो वहीं सरकार ने वन विभाग और जेल प्रेहरी पर भी भर्ती निकाल दी हैं। युवा मध्यप्रदेश के आॅनलाइन पोर्टल पर जाकर फॉर्म भर सकते है। इतना ही नहींं भर्ती से संबंधित तमाम जानकारी भी हासिल कर सकते है।
शैक्षिक योग्यता (Qualification) -MP Forest Guard Vacancy 2023
10th Class Pass
पदों का नाम (Name of Posts) -MP Forest Guard Vacancy 2023
कुल वैकेंसी – 2112 पद
वन रक्षक: 1772
फील्ड गार्ड: 140
जेल प्रहरी: 200
read more : बुजुर्ग महिला की गला रेत कर हत्या, घर में इस हालत में मिला शव, मौके पर पहुंची पुलिस
महत्वपूर्ण तिथियाँ
आवेदन की प्रारंभिक तिथि – 20 जनवरी 2023
आवेदन की अंतिम तिथि – 03 फरवरी 2023
आयु सीमा (Age Limit & Relaxation) -MP Forest Guard Vacancy 2023
उम्मीदवार की अधिकतम आयु 33 वर्ष के अंदर होनी चाहिए।
शारीरिक योग्यता
फॉरेस्ट गार्ड और फील्ड गार्ड
कद
पुरुष – 163 सेमी
महिला – 150 सेमी
छाती पुरुष – 79-84 सेमी
जेल प्रहरी
कद
पुरुष – 165 सेमी
महिला – 158 सेमी
छाती पुरुष – 83 सेमी
सैलरी (Salary Details)
वेतनमान 19,500 – 62,000/- प्रतिमाह रहेगा
आवेदन कैसे करें (How to Apply)- MP Forest Guard Vacancy 2023
MPPEB की वेबसाइट peb.mp.gov.in पर जाएं
होमपेज पर दिए गए अप्लीकेशन लिंक पर क्लिक करें
अपना विवरण दर्ज करें
आवेदन जमा करें
आवेदन फीस (Application Fees)
Gen/OBC/EWS: 560/- & SC/ST/PWD/Women: 310

Facebook



