MPPSC 2023 Result Declared: पिता चलाते हैं समोसे की दुकान…बेटा बन गया डीएसपी, जानिए गरीबी में पढ़कर कैसे पास की लोक सेवा आयोग की परीक्षा

जहां चाह वहां राह शिक्षा किसी चीज की मोहताज नही यही चरितार्थ किया है भुवनेश चौहान ने भुवनेश गरीबी से ऊपर उठकर आज इस मुकाम पर आए है।

MPPSC 2023 Result Declared: पिता चलाते हैं समोसे की दुकान…बेटा बन गया डीएसपी, जानिए गरीबी में पढ़कर कैसे पास की लोक सेवा आयोग की परीक्षा

MPPSC 2023 RESULT DECLAREED/ image source: IBC24

Modified Date: November 9, 2025 / 02:44 pm IST
Published Date: November 9, 2025 2:35 pm IST
HIGHLIGHTS
  • एमपीपीएससी ने राज्य सेवा परीक्षा 2023 का फाइनल रिजल्ट जारी किया।
  • जबलपुर हाईकोर्ट के आदेश के बाद परिणाम घोषित किया गया।
  • DSP से डिप्टी कलेक्टर बने भुवनेश्वर चौहान, हासिल किया दूसरा रैंक

MPPSC 2023 Result Declared: मध्य प्रदेश: कहते हैं, जहां चाह, वहां राह…और इस कहावत को साकार कर दिखाया है मध्य प्रदेश के रायसेन जिले के छोटे से गांव गुगलवाड़ा के भुवनेश चौहान ने। गरीबी और सीमित संसाधनों के बावजूद भुवनेश ने कभी हार नहीं मानी और आज वे एमपीपीएससी 2023 परीक्षा में प्रदेशभर में दूसरा स्थान हासिल कर एसडीएम (SDM) बने हैं।

MPPSC 2023 में भुवनेश ने हासिल किया दूसरा रैंक

भुवनेश की कहानी संघर्ष, उम्मीद और मेहनत की मिसाल है। उनके पिता शेर सिंह चौहान गांव में समोसे की दुकान चलाते हैं। साधारण परिवार में जन्मे भुवनेश ने अपनी शुरुआती पढ़ाई गांव में ही पूरी की। 10वीं के बाद वे बेहतर शिक्षा के लिए भोपाल चले गए और फिर इंदौर व भोपाल में रहकर एमपीपीएससी की तैयारी शुरू की। कठिनाइयों और सीमित साधनों के बावजूद उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और लगातार मेहनत करते रहे।

DSP से डिप्टी कलेक्टर बने भुवनेश्वर चौहान

MPPSC 2023 Result Declared: बीते वर्ष भुवनेश का चयन डीएसपी के पद पर हुआ था और वे इस समय पुलिस अकादमी भोपाल में प्रशिक्षण ले रहे हैं। इससे पहले वे पटवारी के रूप में चयनित होकर बैतूल में कार्य कर चुके हैं। इतना ही नहीं, उन्हें वन विभाग में एसडीओ के लिए भी चयन मिला था, लेकिन उन्होंने प्रशासनिक सेवा का सपना पूरा करने के लिए वह पद ज्वाइन नहीं किया। आखिरकार उनकी मेहनत रंग लाई और उन्होंने एमपीपीएससी 2023 में दूसरा स्थान प्राप्त कर अपने परिवार और जिले का नाम रोशन किया।

 ⁠

गांव गुगलवाड़ा में खुशी की लहर

MPPSC 2023 Result Declared: जब एमपीपीएससी का परिणाम जारी हुआ, तो गांव गुगलवाड़ा में खुशी की लहर दौड़ गई। पिता शेर सिंह चौहान की आंखों में गर्व और खुशी के आंसू छलक उठे। जो पिता रोज गांव में समोसे बेचकर अपने बेटे की पढ़ाई का खर्च उठाते थे, आज वही बेटा प्रशासनिक अधिकारी बनकर गांव का नाम ऊंचा कर गया। भुवनेश के परिवार में दो बेटियां हैं जिनकी शादी हो चुकी है और छोटा बेटा इंजीनियर है। अब बड़ा बेटा एसडीएम बन चुका है। भुवनेश ने अपने पिता से कहा, “अब आप समोसे की दुकान बंद कर दीजिए, अब मैं संभालूंगा।”

अजीत मिश्रा ने पहला स्थान हासिल किया

MPPSC 2023 Result Declared: वहीं, एमपीपीएससी रिजल्ट 2023 में अजीत मिश्रा ने पहला स्थान (966 अंक) प्राप्त किया, जबकि भुवनेश चौहान (941.75 अंक) और यशपाल स्वर्णकार (909.25 अंक) क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे। कुल 229 पदों के लिए हुई इस परीक्षा में महिलाओं ने भी शानदार प्रदर्शन किया। केवल 6 पद महिलाओं के लिए आरक्षित थे, लेकिन अपनी योग्यता के दम पर उन्होंने 13 पदों पर सफलता हासिल की।

इन्हें भी पढ़ें :-


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

पत्रकारिता और क्रिएटिव राइटिंग में स्नातक हूँ। मीडिया क्षेत्र में 3 वर्षों का विविध अनुभव प्राप्त है, जहां मैंने अलग-अलग मीडिया हाउस में एंकरिंग, वॉइस ओवर और कंटेन्ट राइटिंग जैसे कार्यों में उत्कृष्ट योगदान दिया। IBC24 में मैं अभी Trainee-Digital Marketing के रूप में कार्यरत हूँ।