Recruitment of guest teachers on vacant posts of lecturer
जशपुर: Placement Camp for 10th Pass Youth जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र जशपुर में 22 मई तथा आई. टी. आई. आरा में 23 मई 2023 को प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें एसआईएस एलटीडी आरा जशपुर छ.ग. संस्था द्वारा निम्नानुसार रिक्तियॉ प्राप्त हुई है।
Read More: भिलाई में चलती कार में ऐसा काम कर रही थी युवती, किसी ने रिकॉर्ड करके कर दिया वायरल
Placement Camp for 10th Pass Youth इसके अंतर्गत संस्था में सुरक्षा गार्ड के 50 पद एवं सुरक्षा अधिकारी के 50 पद शामिल है। सुरक्षा गार्ड हेतु शैक्षणिक योग्यता 10वीं उत्तीर्ण एवं सुरक्षा अधिकारी हेतु शैक्षणिक योग्यता ग्रेजुएट पास मांगी गई है। इच्छुक अभ्यर्थी निर्धारित तिथि 22 एवं 23 मई 2023 को प्रातः 11.00 बजे से अपने मूल दस्तावेज के साथ उक्त स्थान पर उपस्थित होकर प्लेसमेंट कैम्प में भाग ले सकते हैं।