Central Bank of India Recruitment. Photo Credit: File Photo
नई दिल्लीः Central Bank of India Recruitment: बैंकों में नौकरी की इच्छा रखने वाले युवाओं के लिए अब आखिरकार वैकेंसी आ ही गई है। दरअसल, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया (CBI) ने अप्रेंटिस पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। इस भर्ती के लिए कुल 4500 पदों के लिए आवेदन मंगाए गए हैं। इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। आवेदन की अंतिम तिथि 23 जून 2025 निर्धारित की गई है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार CBI के आधिकारिक वेबसाइट centralbankofindia.co.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
Central Bank of India Recruitment: जारी भर्ती अधिसूचना के मुताबिक इस भर्ती के तहत आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास भारत सरकार द्वारा मान्य प्राप्त किसी भी विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन की डिग्री का होना अनिवार्य है या फिर उम्मीदवार के पास केंद्र सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त कोई समकक्ष योग्यता होनी चाहिए। सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में जारी पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 28 साल होना चाहिए। परीक्षा ऑनलाइन मोड में ली जाएगी। जुलाई के पहले सप्ताह में परीक्षा होने की संभावना है। बता दें कि चयनित अप्रेंटिस की ट्रेनिंग 12 महीनों की होगी, जिसके लिए उन्हें प्रति महीने 15 हजार रुपये का स्टाइपेंड मिलेगा।
इस भर्ती में शामिल होने के लिए जनरल, ओबीसी वर्ग को 800 रुपये, एससी/ एसटी/ ईडब्ल्यूएस एवं सभी वर्ग की महिला उम्मीदवारों को 600 रुपये फीस के रूप में जमा करना होगा। पीएच कैंडिडेट्स के लिए एप्लीकेशन फीस 400 रुपये तय की गई है। आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से किया जा सकता है। अभ्यर्थियों को बता दें कि निर्धारित शुल्क के साथ GST शुल्क का भुगतान अलग से करना होगा।