(Tel Aviv Stock Exchange, Image Credit: Meta AI)
Tel Aviv Stock Exchange: इजराइल और ईरान के बीच जारी संघर्ष के बावजूद, तेल अवीव स्टॉक एक्सचेंज (TASE) ने 19 जून 2025 को जबरदस्त तेजी दर्ज की है। जहां एक ओर ईरानी मिसाइल हमले में स्टॉक एक्सचेंज की बिल्डिंग को नुकसान पहुंचने की खबरें आ रही थी, वहीं दूसरी ओर बाजार ने 4% से अधिक की छलांग लगा दी। अल जजीरा की रिपोर्ट के अनुसार, गुरुवार सुबह हुए हमले में TASE की इमारत को नुकसान हुआ है।
स्थानीय समयानुसार गुरुवार सुबह 10 बजे जैसे ही बाजार ओपन हुआ, इंडेक्स तेजी से ऊपर चढ़ गया। कारोबार के दौरान बेंचमार्क इंडेक्स ने 4.7% तक की तेजी पकड़ी और पिछले 52 हफ्तों के उच्चतम स्तर को छू लिया। यह लगातार पांचवां कारोबारी दिन है जब TASE में उछाल देखने को मिली। हालांकि, 12 जून को इंडेक्स 4% लुढ़क गया था। साल 2025 की शुरुआत से अब तक TA-125 इंडेक्स 16% ऊपर है, जबकि S&P 500 में इसी अवधि में केवल 2 फीसदी की तेजी दर्ज हुई है।
मार्केट में मजबूती के बावजूद निवेशकों में सतर्कता बनी हुई है, क्योंकि जंग का माहौल अभी भी गर्म है। एसोसिएटेड प्रेस (AP) के मुताबिक, गुरुवार को इजराइल ने ईरान के अराक हैवी वॉटर रिएक्टर को टारगेट किया था। हालांकि, रेडिएशन का कोई खतरा नहीं है क्योंकि साइट को पहले ही खाली करवा लिया गया था।
इस हमले के जवाब में ईरान ने दक्षिणी इजराइल के एक बड़े अस्पताल पर मिसाइल दागे, जिससे अस्पताल को भारी नुकसान पहुंचा है। इजराइली अधिकारियों ने इसकी पुष्टि की है। इस पूरे तनाव की शुरुआत पिछले सप्ताह हुई जब इजराइली मिसाइल हमलों में ईरान के कई वरिष्ठ सैन्य अधिकारियों की जान चली गई और कई परमाणु ठिकानों को नुकसान हुआ। जवाबी हमलों में अब तक इजराइल में दो दर्जन से अधिक नागरिकों की मौत हो चुकी है।
नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।