स्वास्थ्य विभाग में निकली बंपर भर्ती, 15 मार्च तक कर सकते हैं आवेदन, जानें भर्ती नियम और पात्रता शर्तें
Recruitment of Community Health Officer in Madhya Pradesh
भोपालः Recruitment of Community Health Officer राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन मध्यप्रदेश में इन दिनों कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर के पदों बंपर भर्ती निकली है। यहां कुल 966 पदों पर आवेदन मंगाए गए है। इन पदों पर भर्ती के लिए इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी अधिकारिक वेबसाइट www.nhmmp.gov.in के माध्यम से 15 मार्च तक आवेदन कर सकते हैं।
Recruitment of Community Health Officer इस भर्ती के लिए जारी अधिसूचना के मुताबिक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन मध्यप्रदेश में सर्टिफिकेट इन कम्युनिटी हेल्थ प्रशिक्षण 480 पद और संविदा कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर पद पर सीधी भर्ती 486 पदों पर भर्ती की जाएगी। सर्टिफिकेट इन कम्युनिटी हेल्थ प्रशिक्षण में चनय व सीधी भर्ती के लिए एक समान प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी।
योग्यता
सीसीएच ट्रेनिंग एंट्रेंस – बीएससी नर्सिंग, पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग, जीएनएम, बीएएमएस तथा 1 फरवरी 2022 की स्थिति में वैध रजिस्ट्रेशन।
संविदा सीएचओ पद पर सीधी भर्ती – कम्युनिटी हेल्थ इंटीग्रेटेड बीएससी नर्सिंग / पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग पास व 1 फरवरी 2022 की स्थिति में वैध रजिस्ट्रेशन। अधिक जानकारी अभ्यर्थी नोटिफिकेशन में जाकर चेक कर सकते हैं।
Read more : देश में कोरोना के 6,396 नए केस.. 201 ने तोड़ा दम… एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर 69,897 हुई
आयु सीमा
अभ्यर्थियों की आयु 21 वर्ष से 40 वर्ष होनी चाहिए। हालांकि, एससी, एसटी, ओबीसी, दिव्यांग व महिला अभ्यर्थियों को आयु सीमा में भारत सरकार के नियमों के मुताबिक छूट दी जाएगी।
ऐसे करें आवेदन
इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट www.nhmmp.gov.in पर जाकर निर्धारित तारीख तक आवेदन कर दें। क्योंकि इसके बाद किसी भी अभ्यर्थी का फॉर्म एक्सेप्ट नहीं किाया जाएगा।

Facebook



