देश में कोरोना के 6,396 नए केस.. 201 ने तोड़ा दम… एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर 69,897 हुई

देश में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 69,897 हुई

देश में कोरोना के 6,396 नए केस.. 201 ने तोड़ा दम… एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर 69,897 हुई
Modified Date: November 29, 2022 / 08:26 pm IST
Published Date: March 4, 2022 10:21 am IST

नई दिल्ली, चार मार्च (भाषा) भारत में एक दिन में कोविड-19 के 6,396 नए मामले सामने आने के बाद देश में कोरोना वायरस के संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 4,29,51,556 हो गई। वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 69,897 रह गई है।

पढ़ें- यूरोप के सबसे बड़े परमाणु ऊर्जा संयंत्र पर रूस ने किया हमला..आग और धुएं का उठा बवंडर.. विकिरण फैलने का खतरा 

केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से शुक्रवार को सुबह आठ बजे जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, देश में 201 और लोगों की संक्रमण से मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 5,14,589 हो गई। देश में लगातार 26 दिन से संक्रमण के दैनिक मामलों की संख्या एक लाख से कम बनी हुई है।

 ⁠

पढ़ें- क्रिकेट जगत को बड़ा झटका.. इस दिग्गज क्रिकेटर ने दुनिया को कहा अलविदा

देश में अभी 69,897 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 0.16 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 7,255 की कमी दर्ज की गई। मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर बढ़कर 98.64 प्रतिशत हो गई है।

पढ़ें- धमधा ब्रिज पर बड़ा हादसा.. ट्रक-बाइक की टक्कर के बाद दोनों वाहन पुल से नीचे गिरे.. 4 की मौके पर मौत

अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण की दैनिक दर 0.69 प्रतिशत और साप्ताहिक दर 0.90 प्रतिशत दर्ज की गई। देश में अभी तक कुल 4,23,67,070 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और कोविड-19 से मृत्यु दर 1.20 प्रतिशत है। वहीं, राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 178.29 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं।

पढ़ें- ‘खारकीव में 3000 भारतीय छात्र बंधक’.. पुतिन का दावा, बोले- यूक्रेन युद्ध में भारी पड़ रही हमारी सेना’

उल्लेखनीय है कि देश में सात अगस्त 2020 को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी। संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे।

 


लेखक के बारे में