दिल्ली सबऑर्डिनेट सर्विसेज सेलेक्शन बोर्ड में निकली कई पदों पर भर्ती, जल्द करें आवेदन

दिल्ली सबऑर्डिनेट सर्विसेज सेलेक्शन बोर्ड में निकली कई पदों पर भर्ती, जल्द करें आवेदन

  •  
  • Publish Date - February 19, 2019 / 11:21 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 10:56 AM IST

नई दिल्ली। दिल्ली सबऑर्डिनेट सर्विसेज सेलेक्शन बोर्ड ने लॉअर डिविजन क्लर्क, वेलफेयर ऑफिसर, जूनियर इंजीनियर, असिस्टेंट इंजीनियर के 204 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। आवेदक 5 मार्च तक आवेदन कर सकते हैं।

पढ़ें-एसएससी करेगा 8,300 पदों पर भर्ती, 10वीं पास के लिए सुनहरा अवसर

18 से 27 साल तक भर्ती की उम्र के उम्मीदवार अप्लाई कर सकते हैं। वहीं साइंटिफिक असिस्टेंट पदों के लिए 30 साल तक के उम्मीदवार अप्लाई कर सकते हैं। भर्ती में जनरल और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 100 रुपये फीस का भुगतान करना होगा। वहीं एससी, एसटी, दिव्यांग उम्मीदवारों को फीस नहीं देनी होगी। उम्मीदवारों का चयन दो परीक्षा और स्किल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा।

पढ़ें- RRB ग्रुप डी का रिजल्ट जल्द, सैलरी के साथ मिलेगा महंगाई भत्ता

भर्ती में कुल 204 उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। इसमें एलडीसी, स्टेनोग्राफर, लीगल असिस्टेंट, साइंटिफिक असिस्टेंट, वेलफेयर ऑफिसर पद शामिल है। इन सभी पदों के अनुसार योग्यता तय की गई है, जिसकी विस्तृत जानकारी आप आधिकारिक नोटिफिकेशन में देख सकते हैं।