एसएससी करेगा 8,300 पदों पर भर्ती, 10वीं पास के लिए सुनहरा अवसर | SSC recruitment to 8,300 posts

एसएससी करेगा 8,300 पदों पर भर्ती, 10वीं पास के लिए सुनहरा अवसर

एसएससी करेगा 8,300 पदों पर भर्ती, 10वीं पास के लिए सुनहरा अवसर

:   Modified Date:  November 28, 2022 / 09:52 PM IST, Published Date : February 17, 2019/10:54 am IST

नई दिल्ली। कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने मल्टी टास्किंग स्टाफ के कुल 8,300 पदों पर भर्ती निकाली है। इस सरकारी नौकरी के लिए आपको 22 मई, 2019 से पहले अप्लाई करना होगा। आवेदन करने से पहले रोजगार संबंधी सभी आवश्यक जानकारियां जरूर पढ़ लें उसके बाद ही अपना आवेदन करें। इस सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी आधिकारिक अधिसूचना में देख सकते है।

पढ़ें-पांच सौ एसपीओ की भर्ती, जल्द करें आवेदन

शैक्षिक योग्यता- आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10 वीं उत्तीर्ण होना आवश्यक है। उम्र सीमा- इस विभाग में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष और अधिकतम 25 वर्ष की आयु होनी चाहिए। एवं विशेष वर्ग के उम्मीदवारों को आयु सीमा में विभाग के नियमानुसार छूट दी जायेगी।

पढ़ें- सीजी पीएससी करेगा कई पदों पर भर्ती, 16 मार्च तक कर सकते हैं ऑनलाइन 

आवेदन जमा करने की तिथि शुरू- 22 अप्रैल 2019, आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि- 22 मई, 2019, वेतन- नियुक्ति पर उम्मीदवारों को 1800 रुपये के ग्रेड वेतन के साथ 5200- 20,200 रुपये का वेतनमान मिलेगा। चयन प्रक्रिया- उम्मीदवारों का चयन लिखित और कौशल परीक्षा में उनके प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा।