Publish Date - April 18, 2025 / 09:45 AM IST,
Updated On - April 18, 2025 / 09:45 AM IST
CG Vacancy 2025 Notification: 12वीं पास युवाओं के लिए खुला नौकरी का पिटारा / Image Source: File
HIGHLIGHTS
प्लेसमेंट कैम्प पूरी तरह निःशुल्क है
61 पदों पर भर्ती, बीमा सखी के लिए सबसे ज्यादा मौके
अभ्यर्थियों को सभी मूल और छायाप्रति दस्तावेज साथ लाना अनिवार्य है
कवर्धा: Rojgar Samachar 2025 Vacancy जिले के बेरोजगार युवाओं को निजी क्षेत्र में रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, कबीरधाम द्वारा 22 अप्रैल 2025 को एक दिवसीय प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। यह कैम्प जिला न्यायालय रोड स्थित रोजगार कार्यालय परिसर, कवर्धा में प्रातः 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक आयोजित किया जाएगा। प्लेसमेंट कैम्प में 61 पदों पर भर्ती की जाएगी।
Rojgar Samachar 2025 Vacancy जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि ‘बीमा सखी कि 50 पद, ग्रामीण वृत्तिक अभिकर्ता के 10 पद कंप्यूटर ऑपरेटर के 1 पद के ’कार्य क्षेत्र कबीरधाम जिला रहेगा। प्लेसमेंट कैम्प में भाग लेने के लिए इच्छुक अभ्यर्थियों को अपने समस्त दस्तावेजों की मूलप्रति और छायाप्रति जैसे कि रोजगार पहचान पत्र, शैक्षणिक प्रमाण पत्र, स्थायी जाति एवं निवास प्रमाण पत्र, आधार कार्ड , पासपोर्ट साइज फोटो (1 नग), ड्राइविंग लाइसेंस (यदि आवश्यक हो) के साथ नियत समय पर उपस्थित होना होगा।
यह प्लेसमेंट कैम्प पूरी तरह निःशुल्क है और नियुक्ति प्रक्रिया का संचालन संबंधित नियोजक द्वारा ही किया जाएगा। अभ्यर्थियों को किसी भी प्रकार का यात्रा भत्ता नहीं दिया जाएगा।