Sarkari Naukri 2024। UPUMS Bharti 2024
Sarkari Naukri 2024: क्या आप भी सरकारी नौकरी करने का सपना देख रहे हैं। अगर हां तो यहां आपके लिए एक अच्छा मौका है। दरअसल, अभी भारतीय सेना के आर्मी सर्विस कॉर्प्स सेंटर में सिविलियन और झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने झारखंड कॉन्स्टेबल प्रतियोगी परीक्षा -2023 के माध्यम से आवेदन शुरू किए हैं। इसमें इच्छुक उम्मीदवार आफिशियल साइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। यहां आप दोनों वैकेंसी की डिटेल देख सकते हैं..
1. Ministry of Defence Recruitment 2024
रक्षा मंत्रालय के अधीन ASC सेंटर (साउथ) के सिविलियन डायरेक्ट रिक्रूटमेंट बोर्ड (CDRB) ने विभिन्न सिविलियन के 71 पदों पर भर्ती निकाली है। इस भर्ती के लिए आवेदन ऑफलाइन जमा करना होगा।
कुल 71 पदों पर होगी भर्ती
कुक के 3 पदों, सिविलियन कैटरिंग इंस्ट्रक्टर के 3, एमटीएस (चौकीदार) के 2, ट्रेड्समैन मेट (लेबर) के 8 व्हीकल, मेकेनिक के 1, सिविलियन मोटर ड्राइवर के 9, क्लीनर के 4, लीडिंग फायरमैन के 1, फायरमैन के 30 और फायर इंजन ड्राइवर के 10 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगा है।
उम्मीदवार की योग्याता
सिविलयन भर्ती के लिए आवेदन हेतु उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिक (10वीं) की परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए। साथ ही उम्मीदवारों को रिक्तियों से सम्बन्धित ट्रेड में सर्टिफिकेट या डिप्लोमा या अनुभव (पदों के अनुसार अलग-अलग) होना चाहिए।
उम्मीदवार की आय़ु सीमा
उम्मीदवारों की आयु 18 वर्ष से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए। सिविलियन मोटर ड्राइवर पदों के लिए अधिकतम आयु सीमा 27 वर्ष है।
2. Jharkhand Constable Recruitment
झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ( JSSC) ने झारखंड कॉन्स्टेबल प्रतियोगी परीक्षा -2023 ( JCCE-2023) के माध्यम से आवेदन प्रक्रिया शुरू की गई हैं। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट jssc.nic.in पर जाकर इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 21 फरवरी, 2024 है।
कुल कितने पदों पर होगी भर्ती
झारखंड राज्य में पुलिस कॉन्स्टेबल (आरक्षी) के 4919 रिक्त पदों पर भर्ती निकाली गयी है।
उम्मीदवार की आय़ु सीमा
इस भर्ती में भाग लेने के लिए उम्मीदवारों का मान्यता प्राप्त बोर्ड/ संस्थान से 10वीं/ हाई स्कूल कक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। इसके साथ ही अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए। अधिकतम आयु सामान्य वर्ग के लिए 25 वर्ष, ओबीसी वर्ग के पुरुष उम्मीदवारों के लिए 27 वर्ष और महिला उम्मीदवारों के लिए 28 वर्ष तय की गयी है। अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के लिए अधिकतम आयु 30 वर्ष तय की गयी है। आयु सीमा की गणना 1 अगस्त 2023 को ध्यान में रखकर की जाएगी।