State Health Society Bihar Recruitment for Microbiologist Posts

बिना परीक्षा दिए मिलेगी सरकारी नौकरी, यहां होने जा रही है बंपर भर्ती, तगड़ी सैलरी आएगी जेब में

बिना परीक्षा दिए मिलेगी सरकारी नौकरी, यहां होने जा रही है बंपर भर्ती : State Health Society Bihar Recruitment for Microbiologist Posts

Edited By :   Modified Date:  May 6, 2023 / 04:21 PM IST, Published Date : December 15, 2021/4:36 pm IST

नई दिल्लीः State Health Society Bihar Recruitment  स्वास्थ्य विभाग में सरकारी नौकरी का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है। दरअसल, स्टेट हेल्थ सोसाइटी बिहार में इन दिनों माइक्रोबायोलॉजिस्ट और लैब तकनीशियन के पदों बंपर भर्ती निकली है। इन पदों पर होने वाली भर्ती के लिए अधिसूचना जारी हो गई है। जारी अधिसूचना के मुताबिक इन पदों के लिए केवल ऑनलाइन आवेदन ही किए जा सकते हैं। इस इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार जो इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे SHSB की आधिकारिक वेबसाइट statehealthsocietybihar.org पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। इन पदों के लिए 22 व 23 दिसंबर 2021 को निर्धारित वॉक-इन-इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं।

Read more : छत्तीसगढ़ विधानसभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित, BJP विधायकों की अनुपस्थिति में सभी संशोधित विधेयक पारित

State Health Society Bihar Recruitment  इसके अलावा उम्मीदवार सीधे इस लिंक http://hrshs.bihar.gov.in/advertisement.aspx पर क्लिक करके भी इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। साथ ही इस लिंक http://hrshs.bihar.gov.in/shs/vacancy/2021/09-21/Walk%20in%20 के जरिए आधिकारिक नोटिफिकेशन (SHSB Recruitment 2021) को भी देख सकते हैं. इस भर्ती (SHSB Recruitment 2021) प्रक्रिया के तहत कुल 26 पदों को भरा जाएगा।

Read more : काम देने का बहाने 24 साल की युवती से दुष्कर्म, किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी देता था आरोपी

चाहिए ये योग्यता
माइक्रोबायोलॉजिस्ट (EQA/TRL)- उम्मीदवारों को एमडी माइक्रोबायोलॉजी या मेडिकल माइक्रोबायोलॉजी/ एप्लाइड माइक्रोबायोलॉजी/ सामान्य सूक्ष्म जीव विज्ञान में Ph.d या
मेडिकल माइक्रोबायोलॉजी में एमएससी / एप्लाइड माइक्रोबायोलॉजी में एमएससी / जनरल माइक्रोबायोलॉजी में M.Sc होना चाहिए।
माइक्रोबायोलॉजिस्ट- C & DST (नेशनल ट्यूबरकुलोसिस एलिमिनेशन प्रोग्राम)- उम्मीदवारों के पास एमडी माइक्रोबायोलॉजी या मेडिकल माइक्रोबायोलॉजी/एप्लाइड माइक्रोबायोलॉजी/सामान्य सूक्ष्म जीव विज्ञान में Ph.d या मेडिकल माइक्रोबायोलॉजी, एप्लाइड माइक्रोबायोलॉजी, सामान्य सूक्ष्म जीव विज्ञान में M.Sc की डिग्री होनी चाहिए।
सीनियर लैब टेक्निशियन एनटीईपी- उम्मीदवारों के पास मेडिकल माइक्रोबायोलॉजी / एप्लाइड माइक्रोबायोलॉजी /सामान्य माइक्रोबायोलॉजी/बायोटेक्नोलॉजी/बायोकेमिस्ट्री में M.Sc के साथ डीएमएलटी होना चाहिए।

Read more : मारुति के बाद Hundai के लिए बड़ा झटका, क्रैश टेस्ट में मिली ‘जीरो’ सेफ्टी रेटिंग

इन पदों पर होगी भर्ती
माइक्रोबायोलॉजिस्ट (ईक्यूए/टीआरएल)-01
माइक्रोबायोलॉजिस्ट-सी एंड डीएसटी (नेशनल ट्यूबरकुलोसिस एलिमिनेशन प्रोग्राम)-05
सीनियर लैब टेक्नीशियन एनटीईपी-20