PMNAM: युवाओं के लिए खुशखबरी! घर बैठे ऐसे करें रजिस्ट्रेशन

युवाओं के लिए खुशखबरी! यूनिवर्सिटी में ही जॉब के लिए खुलेंगी राह, आज ही घर बैठे करें रजिस्ट्रेशन

PMNAM: युवाओं के लिए खुशखबरी! 'प्रधानमंत्री नेशनल अप्रेन्टिसशिप मेला' में शामिल होने के लिए घर बैठे ऐसे करें रजिस्ट्रेशन

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:12 AM IST, Published Date : September 13, 2022/1:28 pm IST

PMNAM: राजगढ़। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के परिपेक्ष्य में प्रदेश के समस्त महाविद्यालयों में यूजी फर्स्ट इयर सेमेस्टर से ही सामान्य शिक्षा को व्यावसायिक शिक्षा के साथ एकीकृत किया गया है। हर साल सेमेस्टर में अध्ययन हेतु एक व्यावसायिक विषय तथा फील्ड प्रोजेक्टस, इंर्टनशिप, अप्रेन्टिसशिप, सामुदायिक जुड़ाव और सेवा में से किसी एक का चयन अनिवार्य है। इसके साथ ही यूजी लास्ट इयर और पीजी लास्ट सेमेस्टर के विद्यार्थियों को भी लाभान्वित करने के उद्देश्य से पंजीयन किए जा रहे है।

ये भी पढ़ें-  ‘भारत जोड़ो यात्रा’ राहुल गांधी के कदमों में 24 किलोमीटर तक बिछाउंगा फूल, कांग्रेस नहीं निर्दलीय विधायक ने किया है ऐलान

डायरेक्ट लिंक पर कर सकते है आवेदन

PMNAM: इस संबंध में शासकीय पी.जी. कॉलेज राजगढ़ के प्राचार्य डॉ. आर.के. शर्मा द्वारा प्रधानमंत्री नेशनल अप्रेन्टिसशिप मेला (PMNAM) में सम्मिलित होने के लिए छात्र ऑनलाईन पंजीयन लिंक https://forms.gle/nwHQJC4TnskPjix5 पर समस्त छात्रों को पंजीयन हेतु प्रोत्साहित कर लाभान्वित करवाने के लिए लिए विद्यार्थियों को अवगत कराने जिले के समस्त विभागाध्यक्ष कला, विज्ञान, वाणिज्य, विधि संकाय शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय से आग्रह किया गया है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 
Flowers