MP Agniveer Bharti Last Date 2025: सेना में भर्ती का आखिरी मौका, ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन का आखिरी दिन आज, फटाफट कर लें अप्लाई
MP Agniveer Bharti Last Date 2025: सेना में भर्ती का आखिरी मौका, ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन का आखिरी दिन आज, फटाफट कर लें अप्लाई
MP Agniveer Bharti Last Date 2025| Image source: IBC24 File Photo
- सेना में भर्ती की ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन का आज आखिरी दिन
- अग्निवीर की जनरल, तकनीकी, क्लर्क, ट्रेड्समैन, नर्सिंग असिस्टेंट, आदि पदों के लिए होगी भर्ती
- भोपाल, बैतूल, छिंदवाड़ा, नर्मदापुरम, हरदा, राजगढ़, रायसेन, सीहोर, विदिशा, गुना, अशोकनगर, पन्ना, दमोह, नरसिंहपुर और पांढुर्णा के उम्मीदवारों के लिए सुनहरा मौका
MP Agniveer Bharti Last Date 2025: भोपाल। अगर आप भी सेना में भर्ती लेना चाहते हैं तो आज आपके पास आखिरी मौका है। दरअसल, भारत सरकार द्वारा भारतीय सेना में अग्निवीर (Agniveer) की भर्ती के लिए एक नई पहल शुरू की गई थी। भोपाल में आयोजित अग्निवीर भर्ती 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया में रजिस्ट्रेशन का आज आखिरी दिन है। इस प्रक्रिया में विभिन्न पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं। इच्छुक उम्मीदवारों को सलाद दी जा रही है कि, आज समय खत्म होने से पहले फटाफट आवेदन कर लें।
Read More: SI Bharti 2025: पुलिस विभाग में नौकरी पाने का सुनहरा अवसर.. एसआई के 1200 से ज्यादा पदों पर होगी भर्ती, इस दिन से कर सकेंगे आवेदन
MP Agniveer Bharti: किन पदों पर होगी भर्ती
बता दें कि, अग्निवीर (पुरुष) की जनरल, तकनीकी, क्लर्क, ट्रेड्समैन, 10वीं पास, अग्नि वीर महिला (सेना पुलिस), नर्सिंग असिस्टेंट, आदि पदों के लिए होगी भर्ती। भोपाल, बैतूल, छिंदवाड़ा, नर्मदापुरम, हरदा, राजगढ़, रायसेन, सीहोर, विदिशा, गुना, अशोकनगर, पन्ना, दमोह, नरसिंहपुर और पांढुर्णा के उम्मीदवारों के लिए सुनहरा मौका है।
MP Agniveer Bharti: उम्मीदवार की योग्यता
1. अग्निवीर (ऑफिस असिस्टेंट / स्टोर कीपर तकनीकी): इस पद के लिए उम्मीदवार को किसी भी स्ट्रीम (कला, वाणिज्य, विज्ञान) में 10+2 (Intermediate) परीक्षा उत्तीर्ण करना होगा,। साथ ही प्रत्येक विषय में न्यूनतम 50% अंक प्राप्त होने चाहिए।
2. अग्निवीर ट्रेड्समैन (10वीं पास): इस पद के लिए आवेदक को कक्षा 10वीं पास होना चाहिए। साथ ही प्रत्येक विषय में 33% अंक प्राप्त होना चाहिए।
3. अग्निवीर ट्रेड्समैन (8वीं पास): इस पद के लिए कक्षा 8वीं (Class 8) पास उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं, लेकिन प्रत्येक विषय में 33% अंक अनिवार्य हैं।
MP Agniveer Bharti: शारीरिक योग्यता
सेना में भर्ती के लिए उम्मीदवार को शारीरिक फिटनेस परीक्षण और शारीरिक माप परीक्षण में उत्तीर्ण होना जरूरी है। इस के बाद चिकित्सा परीक्षण भी किया जाएगा।
MP Agniveer Bharti: कितनी होगी सैलरी
पहला साल : 30,000 रुपए प्रतिमाह
दूसरा साल : 33,000 रुपए प्रतिमाह
तीसरा साल : 36,500 रुपए प्रतिमाह
चौथा साल : 40,000 रुपए प्रतिमाह
नोट – अग्निवीर योजना के तहत चार साल की सेवा पूरी करने के बाद अग्निवीरों को 11.71 लाख की सेवा निधि मिलेगी, जिसमें जमा राशि और उस पर मिलने वाला ब्याज शामिल होगा।
MP Agniveer Bharti: आवेदन शुल्क
सेना में भर्ती के लिए आवेदन शुल्क SC/ST, सामान्य, ओबीसी, और ईडब्ल्यूएस (EWS) वर्ग के लिए 250 रुपए है। वहीं, एससी/एसटी (SC/ST) वर्ग के उम्मीदवारों के लिए भी आवेदन शुल्क 250 रुपए है। शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, और नेट बैंकिंग के माध्यम से कर सकते हैं।

Facebook



