Constable Bharti 2024: कांस्टेबल भर्ती के लिए आवेदन करने का आखिरी दिन आज, 60 हजार से ज्यादा पदों पर होना है भर्ती

UPPBPB Bharti 2024 यूपी पुलिस में 60244 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन का आज आखिरी दिन, पर इन चीजों का रखें ध्यान

Constable Bharti 2024: कांस्टेबल भर्ती के लिए आवेदन करने का आखिरी दिन आज, 60 हजार से ज्यादा पदों पर होना है भर्ती

Police Constable Recruitment Online Registration Process

Modified Date: January 16, 2024 / 04:55 pm IST
Published Date: January 16, 2024 4:55 pm IST

UPPBPB Bharti 2024: लंबे समय से पुलिस भर्ती का इंतजार कर रहे युवाओं क लिए बड़ी खबर सामने आई है। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती और प्रोन्नति बोर्ड आज, 16 जनवरी को यूपीपीबीपीबी यूपी पुलिस कांस्टेबल पदों के लिए आवेदन करने की आज आखिरी तारीख है। जिसने भी उम्मीदवार ने अभी तक आवेदन नहीं किया है वे फटाफट यूपीपीबीपीबी की आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। ध्यान रखें कि आवेदन फीस के भुगतान की आखिरी तारीख 18 जनवरी, 2024 है।

UPPBPB Bharti 2024: बता दें उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल के 60,244 पदों पर भर्ती होने जा रही है। इसमें से 24,102 पद आनारक्षित किए गए हैं। वहीं ईड्ब्लयूएस के लिए 6,024, ओबीसी के लिए 16,264, एससी के लिए 12,650 और एसटी के लिए 1,204 पद आरक्षित किए गए हैं।

योग्यता

UPPBPB Bharti 2024: यूपीपीबीपीबी कांस्टेबल भर्ती 2024 के लिए आवेदकों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से कक्षा 10 और 12वीं क्लास पास होना जरूरी है।

 ⁠

इन आसान स्टेप्स को फॉलो कर करें आवेदन

– UPPBPB Bharti 2024: आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाना होगा।
– UPPBPB Bharti 2024: वेबसाइट के होम पेज पर “आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर सीधी भर्ती-2023 पदों की संख्या: 60244 आवेदन की अंतिम तिथि” के आगे दिए गए आवेदन के लिंक पर क्लिक करें।
– UPPBPB Bharti 2024: अब आपके सामने नया पेज खुल जाएगा। अब आप पहले रजिस्ट्रेशन फॉर्म पर क्लिक करके रजिस्ट्रेसन कर लें।
– UPPBPB Bharti 2024: इसके बाद लॉगिन करके आवेदन प्रक्रिया पूरी कर लें।
– UPPBPB Bharti 2024: इसके बाद तय आवेदन फीस जमा करें और फॉर्म का एक प्रिंटआउट जरूर निकाल लें।

UP पुलिस एग्जाम पैटर्न

UPPBPB Bharti 2024: यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती प्रक्रिया के तहत उम्मीदवारों को सबसे पहले लिखित परीक्षा देनी होगी। पेपर में कुल 150 प्रश्न पूछे जाएंगे जोकि कुल 300 अंको के होंगे। इसमें बहुविकल्पीय प्रकार के प्रश्न होंगे। कुल 2 घंटे का पेपर होगा। परीक्षा में सामान्य ज्ञान, सामान्य हिन्दी, संख्यात्मक एवं मानसिक योग्यता एवं मानसिक अभिरूचि, बुध्दिबल एवं तार्किक क्षमता से प्रश्न पूछे जाएंगे।

ये भी पढ़ें- Namma Yatri App: अब सशक्त बनेंगे ड्राइवर्स, राजधानी में ‘नम्मा यात्री ऐप’ की हुई शुरुआत

ये भी पढ़ें- Vidisha News: जन मन योजना कार्यक्रम में शामिल होने आए केंद्रीय मंत्री, बिना सुरक्षा पैदल हुए रवाना, जानें पूरा मामला

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

विगत 2018 से मीडिया क्षेत्र में कार्यरत्त हूं। इलेक्ट्रनिक मीडिया के साथ डिजिटल मीडिया का अनुभव है। Jake of All Master Of None...