UGC NET Result 2024: नई दिल्ली। यूजीसी नेट दिसंबर 2023 परीक्षा में सम्मिलित हुए लाखों उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर सामने आयी है। राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) द्वारा विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) की राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (NET) के दिसंबर 2023 सत्र के नतीजों की घोषणा की जल्द ही कर दी जाएगी।
एजेंसी द्वारा जारी आधिकारिक सूचना के अनुसार परीक्षा परिणाम 17 जनवरी 2024 को घोषित किए जाएंगे। उम्मीदवार अपना परिणाम आधिकारिक वेबसाइट, ugcnet.nta.ac.in पर एक्टिव किए जाने वाले लिंक से देख सकेंगे। एनटीए ने यूजीसी नेट दिसंबर 2023 का आयोजन 6 से 19 दिसंबर 2023 (Exam Date) तक किया था।
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा जारी नोटिस के मुताबिक परीक्षा परिणाम की घोषणा 17 जनवरी 2024 को किया जाएगा। इससे पहले एनटीए ने परिणाम 10 जनवरी को जारी किए जाने की जानकारी साझा की थी। हालांकि, चेन्नई तथा आंध्र प्रदेश में प्राकृतिक आपदा के चलते इन क्षेत्रों फिर से परीक्षा कराई गई थी। इसी कारण परिणामों की घोषणा की तिथि आगे बढ़ाई गई।