UP Teacher Vacancy 2025: शिक्षक बनने का सपना अब होगा सच, एलटी ग्रेड में 7466 पदों पर होगी बंपर भर्ती, इस तारीख तक करें आवेदन
UP Teacher Vacancy 2025: शिक्षक बनने का सपना अब होगा सच, 7466 पदों पर होगी बंपर भर्ती, इस तारीख तक करें आवेदन
(UP Teacher Vacancy 2025, Image Credit: Meta AI)
- सात साल बाद हो रही है 7466 पदों पर बंपर भर्ती।
- 28 जुलाई से ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू।
- 4860 पद पुरुषों के लिए, 2525 पद महिलाओं के लिए आरक्षित।
UP Teacher Vacancy 2025: सात वर्षों के लंबे अंतराल के बाद उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने इस बहुप्रतीक्षित भर्ती प्रक्रिया को शुरू करने का निर्णय लिया है। राजकीय विद्यालयों में एलटी ग्रेड शिक्षक (सहायक अध्यापक) के 7466 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 28 जुलाई 2025 से ऑनलाइन प्रारंभ होगी। UPPSC सचिव अशोक कुमार के अनुसार, आवेदन शुल्क जमा करने और ऑनलाइन आवेदन भरने की अंतिम तिथि 28 अगस्त निर्धारित की गई है। यदि आवेदन में कोई त्रुटि रह जाती है, तो अभ्यर्थी 4 सितंबर तक उसमें सुधार कर सकेंगे। शुल्क भुगतान से जुड़ी समस्याओं का समाधान भी इसी तिथि तक किया जा सकेगा।
पदों का वर्गीकरण
कुल 15 विषयों में एलटी ग्रेड शिक्षक के कुल 7466 पदों में से 4860 पद पुरुष वर्ग के लिए, 2525 पद महिला वर्ग के लिए तथा 81 पद दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग के अंतर्गत आरक्षित हैं। वहीं, यह ध्यान देने योग्य है कि पदों की संख्या परिस्थितियों और जरूरतों के अनुसार घट या बढ़ सकती है।
भर्ती प्रक्रिया में पहली बार प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा
इस बार एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती के लिए चयन प्रक्रिया में बड़ा बदलाव किया गया है। अब तक एलटी ग्रेड भर्ती केवल एकल परीक्षा के माध्यम से होती थी, लेकिन इस बार प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा दोनों आयोजित की जाएंगी।
जिसमें प्रारंभिक परीक्षा वस्तुनिष्ठ बहुविकल्पीय प्रश्नों पर आधारित होगी, जो कि छंटनी के उद्देश्य से होगी। इसके बाद मुख्य परीक्षा के प्रदर्शन के आधार पर अंतिम चयन किया जाएगा।
आयु सीमा और पात्रता मानदंड
अभ्यर्थियों को 1 जुलाई 2025 तक न्यूनतम 21 वर्ष की आयु पूरी करनी जरूरी है, जबकि अधिकतम आयु 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। अर्थात् अभ्यर्थियों का जन्म 2 जुलाई 1985 से पहले और 1 जुलाई 2004 के बाद का नहीं होना चाहिए।
ओटीआर अनिवार्य, बिना पंजीकरण नहीं होगा आवेदन
आयोग ने साफ तौर पर कहा है कि केवल उन्हीं अभ्यर्थियों के आवेदन स्वीकार किए जाएंगे जिन्होंने वन टाइम रजिस्ट्रेशन (OTR) की प्रक्रिया पूरी कर ली हो। अभ्यर्थियों को सलाह दी गई है कि आवेदन शुरू होने से पहले OTR नंबर प्राप्त कर लें, क्योंकि बिना इसके आवेदन मान्य नहीं होगा।
इससे पहले 10768 पदों पर हुई थी भर्ती
इससे पहले मार्च 2018 में आयोग ने 10768 पदों के लिए विज्ञापन जारी किया था। हालांकि, उस समय कई विषयों में अर्हता को लेकर विवाद उठ खड़े हुए थे, जिसके कारण चयन प्रक्रिया में देरी हुई थी। लेकिन इस बार आयोग खत्म हो गया है। इसके साथ ही, विषयवार आरक्षण तय किए जाने के बाद माध्यमिक शिक्षा निदेशालय द्वारा दोबारा अधियाचन भेजा गया, जिसके कारण यह भर्ती प्रक्रिया फिर से शुरू हो सकी है।
विस्तृत जानकारी वेबसाइट पर उपलब्ध
भर्ती परीक्षा का विस्तृत विज्ञापन 28 जुलाई 2025 से UPPSC की आधिकारिक वेबसाइट https://uppsc.up.nic.in पर उपलब्ध रहेगा। इसमें आवेदन की प्रक्रिया, परीक्षा का प्रारूप, पाठ्यक्रम, प्रमाणपत्र के प्रारूप, आरक्षण और आयु में छूट आदि से संबंधित सभी आवश्यक जानकारी आसानी से उपलब्ध हो जाएगी ।

Facebook



