Teacher had Sex with Student : शिक्षक पर लगा बड़ा आरोप.. हाईस्कूल की छात्रा के साथ किया गंदा काम, ऐसे हुआ खुलासा

Teacher had Sex with Student : अमेरिका से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है जहां शिक्षक ने छात्राओं के साथ गंदी हरकत की है।

Teacher had Sex with Student : शिक्षक पर लगा बड़ा आरोप..  हाईस्कूल की छात्रा के साथ किया गंदा काम, ऐसे हुआ खुलासा

Teacher had Sex with Student | Source : File Photo

Modified Date: February 3, 2025 / 06:04 pm IST
Published Date: February 3, 2025 6:04 pm IST

Teacher had Sex with Student : अमेरिका से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है जहां शिक्षक ने छात्राओं के साथ गंदी हरकत की है। दरअसल, न्यू जर्सी में कानून प्रवर्तन अधिकारियों ने एक हाई स्कूल शिक्षक और हाई स्कूल की लड़कियों की बास्केटबॉल टीम के मुख्य कोच को गिरफ्तार किया है और उन पर आरोप लगाया है कि उन्होंने एक कम उम्र की छात्रा के साथ सेक्स किया है।

read more : Hindi Today News and LIVE Update 3 February 2025 : छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव के लिए BJP ने जारी किया ‘अटल विश्वास पत्र’, जनता के लिए की ये बड़ी घोषणाएं 

Teacher had Sex with Student : अधिकारियों ने घोषणा की कि ओशन टाउनशिप के 35 वर्षीय जस्टिन मैकघी को मंगलवार, 28 जनवरी, 2025 को गिरफ्तार किया गया और उन पर यौन उत्पीड़न और एक बच्चे के कल्याण को खतरे में डालने का आरोप लगाया गया है। पुलिस के अनुसार, आरोप एक जांच से उत्पन्न हुए हैं, जिसमें कथित तौर पर पता चला है कि मैकघी – जो मिडलटाउन, न्यू जर्सी में मिडलटाउन हाई स्कूल नॉर्थ के लिए लड़कियों की बास्केटबॉल टीम के शिक्षक और मुख्य कोच के रूप में काम करते हैं – ने पिछले साल के अंत में 18 वर्ष से कम उम्र की पीड़िता के साथ यौन क्रिया की थी।

 ⁠

 

अधिकारियों ने कहा कि तब से उन्हें स्कूल जिले द्वारा छुट्टी पर रखा गया है। कानून प्रवर्तन अधिकारियों ने कहा कि मैकघी को हिरासत में ले लिया गया और मोनमाउथ काउंटी सुधार संस्थान ले जाया गया, जहां वह प्रारंभिक सुनवाई की प्रतीक्षा कर रहा है। इसके अलावा, अधिकारियों ने कहा कि इस घटना की अभी भी जांच चल रही है और वे उन लोगों से अनुरोध कर रहे हैं जिनके पास मैकघी की गतिविधियों के बारे में जानकारी हो, वे मिडलटाउन टाउनशिप पुलिस विभाग से संपर्क करें।

 


लेखक के बारे में

Shyam Bihari Dwivedi, Content Writter in IBC24 Bhopal, DOB- 12-04-2000 Collage- RDVV Jabalpur Degree- BA Mass Communication Exprince- 5 Years