Tirupati 25 KG Gold Chains: 25 किलो सोने से लदा परिवार पहुंचा तिरुपति के वेंकटेश्वर मंदिर, देखते रह गए अन्य भक्त, खूब वायरल हो रहा वीडियो
Tirupati 25 KG Gold Chains: 25 किलो सोने से लदा परिवार पहुंचा तिरुपति के वेंकटेश्वर मंदिर, देखते रह गए अन्य भक्त, खूब वायरल हो रहा वीडियो
Tirupati 25 KG Gold Chains: इन दिनों सोने की कीमत आसमान छू रहीहै। आम आदमी के लिए इसे खरीदने के बस की बात नहीं है। इसी कड़ी में सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें दंपत्ति 25 किलो का सोना पहनकर भगवान वेंकटेश्वर के तिरुपति स्थित मंदिर में दर्शन करने पहुंचे। अंदाजा लगाया जा रहा है कि 25 किलो सोने की कीमत करीब 38 करोड़ होगी।
Read More: Aaj ka sone ka bhav: जन्माष्टमी से पहले सस्ते हुए सोने-चांदी के दाम, यहां देखें अपने शहर का ताजा रेट
परिवार के सदस्यों को इतना सोना पहने देख मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। वायरल हो रहे वीडियो में तीन लोग दिखाई दे रहे हैं, उनके पास एक छोटा बच्चा भी है। इन तीनों में एक महिला और दो आदमी दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि पूरा परिवार भगवान वेंकन्ना के दरबार दर्शन करने आए। आप देख सकते हैं कि महिला ऊपर से लेकर नीचे तक सोने से लदी है। साथी ही आदमी भी गले में सोने की काफी मोटी चेन पहने हुए हैं। यहां तक की उनकी कार पर भी सोने का पानी चढ़ा है। हालांकि, इस परिवार के नाम अभी तक उजागर नहीं किया है।
Read More: CG D. Pharmacy College: प्रदेश में बंद होने जा रहे ये तीन डी. फार्मेसी कॉलेज, इस वजह से की जा रही कार्यवाही
बदा दें कि तिरुपति का श्री वेंकटेश्वर मंदिर साल भर भक्तों से सोने की चढ़ाई स्वीकार करता है। इस पवित्र स्थल पर सोने और अन्य कीमती वस्तुओं की भेंट देना एक आम परंपरा है, जो श्रद्धा और सम्मान के प्रतीक के रूप में की जाती है।

Facebook



