Kali Kitab Upay: लाल किताब छोड़िए आज ही अपनाएं काली किताब के ये अचूक टोटके, पैसों की जमकर होगी बारिश

Kali Kitab Upay धन प्राप्ति के लिए अपनाएं काली किताब के ये अचूक टोटके, जल्द मिलेगा लाभ, आज ही अपनाएं ये उपाए

Kali Kitab Upay: लाल किताब छोड़िए आज ही अपनाएं काली किताब के ये अचूक टोटके, पैसों की जमकर होगी बारिश

Kali Kitab Upay

Modified Date: August 26, 2023 / 05:22 pm IST
Published Date: August 26, 2023 5:22 pm IST

Kali Kitab Upay: लाल किताब की तरह काली किताब का भी ज्योतिष शास्त्र में काफी ज्यादा महत्व माना गया है। काली किताब में भी कुछ खास समस्याओं के समाधान के अचूक उपाय बताए गए हैं। काली किताब में कुछ ऐसे उपाय बताए गए हैं जो घर में सुख शांति बनाए रखने के लिए, जादू टोना दूर करने के लिए,तंत्र क्रिया के लिए, दुर्घटना से बचाव के लिए, दुश्मनों से छुटकारा पाने के लिए और धन प्राप्ति के लिए टोटके बताए गए हैं। जिन्हें अंधविश्वास या तंत्र की श्रेणी में रखा जाता है।

Kali Kitab Upay: इन उपायों को अपना कर इस तरह की सभी समस्याओं से छुटकारा पाया जा सकता है। जिस तरह लाल किताब में हर समस्या के उपाय बताए गए हैं इस तरह काली किताब में तंत्र क्रिया और कला जादू समेत इस तरह की कई समस्याओं के लिए समाधान बताए गए है। आज हम आपको धन प्राप्ति के लिए काली किताब के कुछ उपायों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें अपना कर आप धन हानि की समस्या से छुटकारा पा सकते हैं। ये उपाय कारगर माने जाते हैं। लेकिन इन उपायों को आप अपने विवेक से काम लेते हुए अपनाएं। चलिए जानते हैं उन उपायों के बारे में –

ये है Kali Kitab के कुछ उपाय

– Kali Kitab Upay: लक्ष्मी प्राप्ति के लिए श्रावण के महीने में आप 108 बिल्व पत्रों पर चंदन से ॐ नमः शिवाय लिखकर इसे शिवलिंग पर अर्पित करें। ऐसा आपको जाप करते हुए करीब 31 दिनों तक करना होगा। ये उपाय आपके घर में सुख शांति बनाए रखने के साथ-साथ रोग, बाधा, मुकदमा और धन लाभ का सुख देंगे। इस उपाय को करने से व्यापार में प्रगति होगी साथ ही नए बिजनेस या नौकरी के आसार मिलने लगेंगे। ये उपाय कारगर माना जाता है। इससे आपको फायदा देखने को मिलेगा।

 ⁠

– Kali Kitab Upay: अगर आपके व्यापार में मंदी आ गई है और इससे आप काफी ज्यादा परेशान है तो काली किताब के इस उपाय को आप अपना सकते हैं। इसके लिए आपको किसी साफ़ शीशी में सरसों का तेल भरकर उस शीशी को किसी तालाब या बहती नदी के जल में प्रवाह कर देना है। ऐसा करने से आपके व्यापर में आई मंदी दूर होगी और आपको काफी ज्यादा फायदा देखने को मिलेगा। इतना ही नहीं इस उपाय को करने के बाद आपको धन लाभ भी होगा।

– Kali Kitab Upay: अगर आपका भाग्य सो गया है या फिर आपका साथ नहीं दे रहा है और आप अपना भाग्योदय करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको प्रात सुबह उठकर अपने हाथों को अच्छे से रगड़ते हुए उसे देखें और फिर हाथ देखकर तीन बार चूमें, उसके बाद पांव धरती पर रखें और कदम आगे बाधाएं। ऐसा नित्य-प्रतिदिन करने से निश्चित रूप से भाग्योदय होगा। साथ ही आपको दिन भर एनर्जेटिक फील होगा।

डिस्क्लेमर – (इस लेख में दी गई सूचनाएं सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है। IBC24 इनकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ की सलाह लें।)

ये भी पढ़ें- Chanakya Niti: अगर आप भी चाहतें है बिजनेस में जबरदस्त फायदा तो आज ही अपनाए चाणक्य नीति की ये 5 बातें, कभी नहीं होंगे असफल

ये भी पढ़ें- Samsung Rollable Smartphone: फोल्डेबल और फ्लिप छोड़िए, मार्केट में आने वाला है Rollable स्मार्टफोन, जानें अमेजिंग फीचर्स

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

विगत 2018 से मीडिया क्षेत्र में कार्यरत्त हूं। इलेक्ट्रनिक मीडिया के साथ डिजिटल मीडिया का अनुभव है। Jake of All Master Of None...