Age Of Consensual Sex: सहमति से शारीरिक संबंध बनाने की उम्र किस देश में सबसे कम? भारत में क्यों तेज हुई चर्चा ? जानें

Age Of Consensual Sex: दरअसल, सहमति से शारीरिक संबंध बनाने की उम्र कम न करने को लेकर सरकार ने तक दिया है कि 18 साल से कम उम्र के बच्चों को यौन शोषण और यौन दुरुपयोग से बचाने के लिए उम्र की यह सीमा रखना जरूरी है।

Age Of Consensual Sex: सहमति से शारीरिक संबंध बनाने की उम्र किस देश में सबसे कम? भारत में क्यों तेज हुई चर्चा ? जानें

Age Of Consensual Sex, image source: file

Modified Date: July 25, 2025 / 09:45 pm IST
Published Date: July 25, 2025 9:35 pm IST
HIGHLIGHTS
  • नाइजीरिया में 11 साल की उम्र में सहमति से संबंध
  • ब्राजील में 14 साल के लड़के और लड़कियां सहमति से बना सकते हैं यौन संबंध 

Age Of Consensual Sex: भारत में इन दिनों शारीरिक संबंध बनाने की उम्र 18 साल से घटाकर 16 साल करने की मांग की जा रही है। बीते दिनों एक न्यायमित्र ने न्यायालय से इस बात की मांग की थी। लेकिन क्या आपको पता है विश्व के तमाम देशों में सहमति से शारीरिक संबंध बनाने की उम्र कितनी है।

बीते दिनों केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट को सूचित किया है कि सहमति से यौन संबंध के लिए न्यूनतम उम्र 18 साल से कम नहीं हो सकती है। दरअसल, यह बयान एक याचिका की सुनवाई के दौरान आया है, जिसमें सहमति से शारीरिक संबंध बनाने की उम्र कम करके 16 साल करने की मांग की गई थी। इसको लेकर केंद्र सरकार ने अपने हलफनामे में कहा है कि मौजूदा कानून खास तौर से यौन अपराधों से बच्चों के संरक्षण और नाबालिगों के हितों की रक्षा के लिए बनाए गए हैं।

दरअसल, सहमति से शारीरिक संबंध बनाने की उम्र कम न करने को लेकर सरकार ने तक दिया है कि 18 साल से कम उम्र के बच्चों को यौन शोषण और यौन दुरुपयोग से बचाने के लिए उम्र की यह सीमा रखना जरूरी है। इस लेख में हम जानते हैं कि किस देश में सहमति से संबंध बनाने की सबसे कम उम्र तय की गई है।

 ⁠

read more: अजित पवार ने छावा संगठन के कार्यकर्ताओं से की मुलाकात, कोकाटे के बारे में फैसले का दिया आश्वासन

नाइजीरिया में 11 साल की उम्र में सहमति से संबंध

Age Of Consensual Sex आपको बता दें कि विश्व के सभी देशों में सहमति से शारीरिक संबंध बनाने की उम्र भिन्न भिन्न है। नाइजीरिया में 11 साल की उम्र में सहमति से संबंध बनाया जा सकता है। फिलीपींस में फिलहाल सहमति से सेक्स की उम्र 12 साल है, इस पर कुछ महीने पहले विवाद भी हुआ था।

जर्मनी में सहमति से सेक्स की उम्र 14 साल है। लेकिन शर्त यह है कि शारीरिक संबंध बनाने वाले दोनों पक्ष यानि नर नारी में उम्र का ज्यादा अंतर नहीं होना चाहिए, नहीं तो इसे रेप माना जाता है। इस तरह इटली में भी सहमति से सेक्स की उम्र 14 साल ही है, लेकिन वहां भी जर्मनी वाला नियम लागू होता है। वहां भी अगर दूसरा पक्ष उम्र में ज्यादा बड़ा है तो उसे रेप मानकर सजा दी जाएगी।

read more: आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री नायडू गरीबी उन्मूलन कार्यक्रम के तहत 250 गरीब परिवारों को गोद लेंगे

ब्राजील में 14 साल के लड़के और लड़कियां सहमति से बना सकते हैं यौन संबंध

ब्राजील में 14 साल के लड़के और लड़कियां यौन संबंध सहमति से बना सकते हैं। कुछ मामलों में यह उम्र 12 साल भी रखी गई है। अगर आप ब्रिटेन में रह रहे हैं तो यौन संबंध बनाने की उम्र कानूनी तौर पर 16 साल या फिर उससे ज्यादा होनी चाहिए। वहीं अमेरिका के सभी राज्यों में सहमति से सेक्स की उम्र अलग-अलग है, लेकिन यह उम्र 16 साल से 18 साल के बीच ही है। इससे कम उम्र में वहां भी सेक्स को रेप की श्रेणी में माना गया है।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com