pop star
Woman wants to watch porn with her son: इंटरनेट के इस दौर में कंटेंट की भरमार है। डिजिटल प्लेटफॉर्म पर एक से बढ़कर एक शानदार फिल्में और वेबसीरीज हैं तो वहीं अश्लील कंटेंट की भी कमी नहीं है। यही वजह है कि माता-पिता अतिरिक्त सतर्क रहते हैं, ताकि उनके बच्चे अश्लील कंटेंट से दूर रहें। मगर, एक महिला ऐसी भी है, जो अपने बच्चों के साथ बैठकर पोर्न फिल्में देखती है। यह महिला कोई और नहीं, बल्कि इंडोनेशिया की एक मशहरू पॉप स्टार है, जिन्होंने खुद यह हैरान कर देने वाला खुलासा किया है।
Woman wants to watch porn with her son: बता दें कि इंडोनेशिया की रहने वाली 49 वर्षीय वाहु सेतयानिंग बुडि ने हाल ही में खुलासा किया कि वह अपने बच्चों के साथ बैठकर पोर्न फिल्में देखती है। इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ है। जिसमें लोग इस सिंगर को खूब खरी-खोटी सुना रहे हैं। वाहु सेतयानिंग बुडि को यूनी सारा के नाम से भी जाना जाता है। इन्होंने इंडोनेशिया में कई सुपरहिट गाने गाए हैं। हाल ही में यूनी ने एक इंटरव्यू दिया, जिसमें उन्होंने अपनी जिंदगी की कई दिलचस्प बातें शेयर कीं। इस दौरान उन्होंने बच्चों की एडल्ट मूवी देखने पर बात की और कहा कि बच्चों पर उनके प्रभाव को कम करना मुश्किल है। मौजूदा वक्त में बच्चे पॉर्न फिल्में ना देखें यह असंभव है। कभी-कभी माता-पिता बच्चों को पॉर्न फिल्में देखते हुए पकड़ लेते हैं और उन्हें डांटते हैं। जिसके बाद बच्चे झूठ बोलने लगते हैं।
Woman wants to watch porn with her son: इंटरव्यू के दौरान यूनी ने बताया कि वह खुली विचारधारा वाली हैं। उनका कहना है कि उन्होंने खुद अपने बच्चों को अश्लील फिल्में देखने की इजाजत दी है। यूनी का कहना है कि उन्होंने बखूबी अपने बच्चों को सेक्स एजुकेशन के बारे में बताया है और उनके साथ बैठकर पोर्न फिल्में भी देखी है। बता दें कि यूनी के दो बेटे हैं, जिनके साथ उनकी अंडरस्टैंडिंग काफी अच्छी है। उनका कहना है कि वह अपने बच्चों पर कभी कोई पाबंदी नहीं लगातीं। उन्होंने यह भी कहा कि जब हम बच्चे को फोन में अश्लील चीजें देखते हुए पकड़ते हैं तो हमें उन पर गुस्सा नहीं करना चाहिए, क्योंकि अगर आप उनसे नाराज हो जाते है, तो वह आपसे बातें छिपाने लगेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि बच्चों के साथ पॉर्न देखना जरूरी नहीं, लेकिन अपने बच्चों को सेक्स एजुकेशन जरूर देनी चाहिए।
Woman wants to watch porn with her son: यूनी के इस बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस पर यूजर्स अलग-अलग प्रतिक्रिया दे रहे हैं। कोई पॉप स्टार को गलत बता रहा है तो कोई उन्हें सलाह दे रहा है कि आप ऐसी मां मत बनिए प्लीज। एक यूजर ने कहा, ‘बच्चों को सेक्स एजुकेशन के बारे में बताने के लिए और भी तरीके हैं। यह जरूरी नहीं कि उनके साथ बैठकर अश्लील फिल्में देखी जाए।’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘यौन शिक्षा का मतलब यह नहीं कि वह सिर्फ पॉर्न पर आधारित हो, आप चाहे तो वैज्ञानिक तथ्यों के आधार पर भी उन्हें सेक्स एजुकेशन दे सकते हैं।’