Bhatija-Chachi Affair: भतीजे की मोहब्बत में डूबी चाची! अब करना चाहती है ऐसा काम, सुनकर पति के पैरों तले खिसकी जमीन

Bhatija-Chachi Affair: भतीजे की मोहब्बत में डूबी चाची! अब करना चाहती है ऐसा काम, सुनकर पति के पैरों तले खिसकी जमीन |

  •  
  • Publish Date - March 9, 2025 / 02:01 PM IST,
    Updated On - March 9, 2025 / 02:01 PM IST

Bhatija-Chachi Affair | Source : File Photo

HIGHLIGHTS
  • 38 साल की चाची को अपने ही 16 साल के भतीजे से प्यार हो गया।
  • महिला ने अपने पति के सामने कहा कि मैं आपके भतीजे से प्यार करती हूं अब मैं उसी के साथ रहना चाहती हूं।
  • पति ने कहा कि वो अब पत्नी को अपने साथ नहीं रखना चाहता और बच्चे को रखना चाहता है।

पटना। Bhatija-Chachi Affair: ये तो आपने सुना ही होगा कि प्यार की कोई उम्र नहीं होती। प्यार कहीं भी किसी से भी हो जाता है। लेकिन क्या हो अगर चाची को अपने ही भतीजे से प्यार हो जाए? ठीक ऐसा ही मामला बिहार से सामने आया है। जिसे जानकर हर कोई हैरान हो जाएगा। बता दें कि चाची को अपने भतीजे से ही प्यार हो गया है और अब वो अपने पति को छोड़ भतीजे के साथ रहने की जिद पर अड़ गई। ये पूरा मामला खगड़िया जिले के परबत्ता प्रखंड अंतर्गत कुलहरिया गांव का है।

read more: IND Vs NZ Final Match Today: वाह.. क्रिकेट के प्रति दीवानगी हो तो ऐसी! चित्रकार ने कुछ इस अंदाज में दिया टीम इंडिया को शुभकामनाओं का तोहफा, देखने वाला हर शख्स कर रहा तारीफ 

Bhatija-Chachi Affair : बता दें कि 38 साल की चाची को अपने ही 16 साल के भतीजे से प्यार हो गया। जिसके बाद उसने अपने पति के सामने कहा कि मैं आपके भतीजे से प्यार करती हूं अब मैं उसी के साथ रहना चाहती हूं। ये सुनकर पति के पैरों तले जमीन खिसक गई। पति ने समझाया लेकिन चाची अपने भतीजे के साथ रहने पर ही अड़ी हुई है।

चाची को हुआ भतीजे से प्यार

दरअसल, कुलड़िया गांव के श्रवण कुमार ने परबत्ता थाना में आवेदन दिया है कि 2012 में मेरी शादी कंचन देवी से हुई है। मेरे तीन बच्चे हैं। मैं दूसरे शहर में रहकर मजदुरी करता हूं और अपनी पत्नी को बराबर रुपया भेजता रहता था। मुझे पता चला कि मेरी पत्नी का मेरे 16 वर्षीय भतीजे प्रवीण कुमार से अवैध संबंध है। जब मैं घर वापस लौटा तो गांव से दोनों फरार हो गए और जब दो दिन बाद वापस आए तो मेरी पत्नी ने मुझसे कहा कि मैं आपके साथ नहीं रहना चाहती।

पति ने थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट

पति ने कहा कि वो अब पत्नी को अपने साथ नहीं रखना चाहता और बच्चे को रखना चाहता है। पति ने थाना में शिकायत कर आरोप दर्ज कराई है। परबत्ता थाना प्रभारी अरविंद कुमार ने बताया कि मामले के जांचोपरांत कार्रवाई की जाएगी। वहीं दूसरी ओर चाची भतीजे के साथ रहने की जिद्द पर अड़ी हुई है। चाची का कहना है कि अब वो अपने पति के साथ नहीं रहना चाहती है और वो अब अपने भतीजे के ही साथ रहेगी।

1. बिहार के खगड़िया जिले में क्या मामला सामने आया है?

खगड़िया जिले के कुलहरिया गांव में 38 साल की चाची को अपने 16 साल के भतीजे से प्यार हो गया, और वह अपने पति को छोड़कर भतीजे के साथ रहने की जिद पर अड़ गई है।

2. चाची और भतीजे के रिश्ते को लेकर पति ने क्या कदम उठाया?

पति ने इस घटना के बारे में परबत्ता थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई और आरोप लगाया कि उसकी पत्नी का भतीजे से अवैध संबंध था। अब वह अपनी पत्नी को साथ रखने के बजाय बच्चे को रखना चाहता है।

3. चाची और भतीजे के रिश्ते पर पुलिस की क्या प्रतिक्रिया है?

परबत्ता थाना प्रभारी अरविंद कुमार ने मामले की जांच का आश्वासन दिया और कहा कि कार्रवाई की जाएगी।

4. इस मामले में आगे क्या हो सकता है?

कानूनी प्रक्रिया के तहत मामले की जांच की जाएगी और संबंधित विभाग कार्रवाई करेगा। यह मामला परिवार और समाज के बीच के रिश्तों को प्रभावित कर सकता है।