IND Vs NZ Final Match Today: वाह.. क्रिकेट के प्रति दीवानगी हो तो ऐसी! चित्रकार ने कुछ इस अंदाज में दिया टीम इंडिया को शुभकामनाओं का तोहफा, देखने वाला हर शख्स कर रहा तारीफ

ज़ुहेंब ने दीवार पर कोयले से शानदार चित्र उकेरकर भारतीय टीम की जीत की कामना की!The artist painted Team India's picture on the wall

  •  
  • Publish Date - March 9, 2025 / 01:13 PM IST,
    Updated On - March 9, 2025 / 01:17 PM IST

IND Vs NZ Final Match Today | Source : IBC24

HIGHLIGHTS
  • भारतीय क्रिकेट टीम की जीत की आस में एक अनोखा नज़ारा देखने को मिला।
  • ज़ुहेंब ने दीवार पर कोयले से शानदार चित्र उकेरकर भारतीय टीम की जीत की कामना की।
  • ज़ुहेंब का कहना है, "यह मेरी तरफ से टीम इंडिया के लिए शुभकामनाओं का एक छोटा सा तोहफा है।

चौधरी शाहनवाज़/अमरोहा: भारतीय क्रिकेट टीम की जीत की आस में एक अनोखा नज़ारा देखने को मिला। स्थानीय चित्रकार ज़ुहेंब खान ने भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच होने वाले बड़े मुकाबले से पहले अपनी कला के ज़रिए टीम इंडिया के लिए प्यार जताया। ज़ुहेंब ने दीवार पर कोयले से शानदार चित्र उकेरकर भारतीय टीम की जीत की कामना की।

read more: Outsourced Employees Protest: आखिर कब होगी आउटसोर्स कर्मचारियों की मांगें पूरी? आज मोहन सरकार के खिलाफ कर रहे आंदोलन, जानें क्या-क्या हैं इनकी डिमांड 

उनकी इस अनूठी कला ने इलाके में हलचल मचा दी, लोग उनकी प्रतिभा की सराहना कर रहे हैं। ज़ुहेंब का कहना है, “यह मेरी तरफ से टीम इंडिया के लिए शुभकामनाओं का एक छोटा सा तोहफा है। उम्मीद है कि आज का मैच भारत के नाम होगा।”

ज़ुहेंब की यह रचनात्मक पहल सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रही है, जहां लोग उनके जुनून और कला को सलाम कर रहे हैं। भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच होने वाला ये हाई-वोल्टेज मैच जितना मैदान पर गर्म होगा, उतनी ही टीम इंडिया के लिए लोगों की दुआएं भी!

1. ज़ुहेंब खान ने भारतीय क्रिकेट टीम के लिए किस तरह का काम किया?

ज़ुहेंब खान ने कोयले से दीवार पर एक शानदार चित्र उकेरकर भारतीय क्रिकेट टीम के लिए शुभकामनाएं दी हैं।

2. ज़ुहेंब खान की कला का क्या उद्देश्य था?

ज़ुहेंब खान का उद्देश्य भारतीय टीम को उनके मैच में शुभकामनाएं देना था, और उन्होंने इसे एक अनूठे तरीके से चित्रकारी के माध्यम से व्यक्त किया।

3. ज़ुहेंब की कला पर लोगों की प्रतिक्रिया क्या रही?

ज़ुहेंब की कला को इलाके में काफी सराहा गया और सोशल मीडिया पर उनकी कला और जुनून की जमकर तारीफ हो रही है।

4. भारत और न्यूजीलैंड के बीच मैच को लेकर क्या माहौल है?

भारत और न्यूजीलैंड के बीच मैच को लेकर एक उत्साही माहौल है, और टीम इंडिया के लिए लोग अपनी दुआएं भेज रहे हैं, जबकि ज़ुहेंब खान ने कला के माध्यम से यह समर्थन दिया है।