बाजार में बिक रहीं चीन की खूबसूरत लड़क‍ियां! अपनी मर्जी से आकर कर रही मोटी कमाई

Sex Worker News: पुलिस के अनुसार इन महिलाओं को कोई जबरदस्ती नहीं ला रहा, बल्‍क‍ि से खुद मोटी कमाई और ऐशोआराम की ज‍िंदगी जीने के ल‍िए खुद ब खुद पहुंच रही हैं।

बाजार में बिक रहीं चीन की खूबसूरत लड़क‍ियां! अपनी मर्जी से आकर कर रही मोटी कमाई

Chinese girls in Germany's red light areas, image source: Sapiens.org

Modified Date: August 11, 2025 / 10:29 pm IST
Published Date: August 11, 2025 10:27 pm IST
HIGHLIGHTS
  • जर्मनी के रेडलाइट इलाकों में चीनी लड़कियां
  • फर्जी डॉक्यूमेंट्स से आकर कर रही मोटी कमाई
  • पुलिस के अनुसार ये महिलाएं खुद अपनी मर्जी से आ रही

Sex worker news: इन दिनों जर्मनी के रेडलाइट इलाकों में गजब ट्रेंड चल पड़ा है। दरअसल यहां चीन की खूबसूरत लड़क‍ियां अपनी मर्जी से इन इलाकों में आ रही हैं और काफी मोटी कमाई कर रही हैं। इतना ही नहीं बल्कि यहां पहुंचने के ल‍िए वे फर्जी डॉक्‍यूमेंट का सहारा ले रही हैं। पुलिस के अनुसार इन महिलाओं को कोई जबरदस्ती नहीं ला रहा, बल्‍क‍ि से खुद मोटी कमाई और ऐशोआराम की ज‍िंदगी जीने के ल‍िए खुद ब खुद पहुंच रही हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कई लड़कियां ऐसे रेज‍िडेंस परमिट लेकर आती हैं, जो यूरोपीय संघ के किसी और देश में फर्जी तरीके से बनाए गए होते हैं, जिससे कि वे ब्लॉक के भीतर बिना रोक-टोक के घूम सकें। वहीं जिनके पास ये डॉक्‍यूमेंट नहीं होते, वे बाल्कन रूट से वैन में छिपकर आती हैं, जहां स्थानीय गैंग उनकी मदद करते हैं।

जर्मन पुलिस के अनुसार, ये महिलाएं आमतौर पर अपॉइंटमेंट अपार्टमेंट्स में काम करती हैं। यानी ऐसे गुप्त फ्लैट जो बाहर से सामान्य दिखते हैं, लेकिन भीतर से मिनी-ब्रोथल होते हैं। दो-तीन महिलाएं एक जगह मिलकर काम करती हैं, जहां मकान मालिक जगह, ऑनलाइन विज्ञापन देता है और उनसे आधी कमाई लेता है।

 ⁠

जानें क्यों हो रहा लोकप्रिय?

Sex worker news, निक्केई एशिया की एक रिपोर्ट के अनुसार- जर्मनी को एक अमीर देश माना जाता है। जहां बहुत सारे अमीर लोगों को इन लड़क‍ियों की जरूरत होती है। घर लौटकर होटल या हेल्थकेयर में काम करने का झूठ बोलना इन लड़क‍ियों के ल‍िए आसान है। ट्रेंड के अनुसार चीनी और बुजुर्ग जर्मन पुरुषों दोनों की ये लड़कियां डिमांड होती हैं।

इधर लाइसेंसधारी ब्रोथल की शिकायत हैं कि पुलिस छापों के बाद भी अपार्टमेंट फिर खुल जाते हैं। पकड़े जाने पर वीजा कैंसिल, कमाई जब्त और री-एंट्री बैन हो सकता है, लेकिन तब तक अच्छा-खासा पैसा ये कमा चुकी होती हैं। पुलिस के लिए ये मामला और भी मुश्किल इसलिए हो जाता है क्यों कि ना जबरन तस्करी, ना पूरी तरह लीगल व्यापार फ‍िर भी इतनी लड़क‍ियां क्‍यों ख‍िंची चली आती हैं।

एक रिपोर्ट में बताया गया है कि, मानव तस्करी का संदेह आम तौर पर साबित नहीं हो सकता, क्योंकि महिलाएं काम की जानकारी के साथ आती हैं। काफी हद तक स्वतंत्र रूप से काम करती हैं और अपनी कमाई का बड़ा हिस्सा रखती हैं। जर्मनी में वेश्यावृत्ति पर कानून है, लेकिन फर्जी डॉक्‍यूमेंट पर आने की वजह से इन पर कार्रवाई हो सकती है।

जानें कैसे होता है संपर्क?

दरअसल, चीन और हांगकांग की मंदारिन बोलने वाली महिलाओं के विज्ञापन सेक्स ट्रेड वेबसाइटों पर आम हो गए हैं। कई महिलाएं ऐसे संपर्कों पर निर्भर होती हैं जो एयरपोर्ट पिकअप, आवास और काम की व्यवस्था करते हैं। इन लड़क‍ियों के ल‍िए यह विदेश में कमाई का मौका है। जर्मनी के सेक्स ट्रेड में चीनी महिलाओं की भागीदारी पर तब ध्यान गया, जब पिछले साल कोलोन के पास्चा ब्रॉथल पर छापा पड़ा। 2021 में एक चीनी निवेशक ने इस 11-मंज़िला इमारत को खरीदा था, जिसे यूरोप का सबसे बड़ा ब्रॉथल माना जाता है।

read more:  Chhattisgarh Police Transfer News: जिला SP ने किया पुलिसकर्मियों का तबादला.. एक ASI समेत 10 कर्मी प्रभावित, देखें लिस्ट

read more:  Road Accident News: दर्दनाक सड़क हादसा, गहरी खाई में गिरी पिकअप वैन, 7 लोगों की मौत, कई घायल


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com