शादी से पहले दुल्हन को बैठाकर ऐसा काम कर रहा था दूल्हा, कार के ऊपर से उछाल दी बाइक, वीडियो देखकर आप भी रह जाएंगे दंग
शादी से पहले दुल्हन को बैठाकर ऐसा काम कर रहा था दूल्हा, कार के ऊपर से उछाल दी बाइक! bride and groom pre wedding shoot done
bride and groom pre wedding shoot
नईदिल्ली। bride and groom pre wedding shoot दूल्हा दुल्हन अपनी शादी को यादगार बनाने के लिए वेडिंग शूट करवाते है। वहीं आज कई लोगों का शौक बड़ चढ़कर बोल रहा है। लोग अपनी शादी से पहले प्री वेडिंग शूट करवा रहे है। हाल ही में ऐसा ही एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें दूल्हा अपनी शादी के पहले प्री वेडिंग शूट कुछ अलग ही अंदाज में करवाया है।
bride and groom pre wedding shoot वायरल हो रहे इस वीडियो में दूल्हा दुल्हन बाइक से स्टंट करने लगते हैं। वीडियो देखने के बाद आप ये सोचेंगे कि ये किसी फिल्म की शूटिंग हो रही है। लेकिन ऐसा नहीं है ये प्री वेडिंग शूट है। जो दूल्हा दुल्हन ने अपनी शादी के पहले यादगार पल बनाने के लिए ऐसा शूट करवाया है।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि दूल्हा-दुल्हन प्री-वेडिंग शूट के लिए सड़क पर हैं। गोनों एक बाइक पर सवार होते हैं और उनके सामने एक कार खड़ी है। देखते ही देखते बाइक को क्रेन से बांध दिया जाता है और फिर किसी स्टंटबाज की तरह दूल्हे की बाइक को कार के ऊपर से उछाला जाता है।
वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो को @bestofallll नाम के ट्विटर हैंडल पर शेयर किया गया है।
pre-wedding shoots – i’m getting this pic.twitter.com/Ynwf7Kxr6a
— Best of the Best (@bestofallll) October 27, 2022

Facebook



