दूल्हे को देखते ही अनकंट्रोल हुई दुल्हन, खुलेआम देने लगी किस, मेहमान भी हो गए शर्मिंदा!
दूल्हे को देखते ही अनकंट्रोल हुई दुल्हन, खुलेआम देने लगी किस, Bride Becomes Uncontrolled Before Marriage, Started Kissing Groom
Bride Becomes Uncontrolled Before Marriage
Bride Becomes Uncontrolled Before Marriage भारतीय समाज में अब शादियां पहले के जैसे नहीं रह गई है। अब इस पर विदेशी संस्कृति का प्रभाव पड़ रहा है। मॉडर्न डेज में दुल्हनें भी थोड़ा एडवांस हो चुकी हैं। कभी-कभी तो कुछ ऐसा कर जाती हैं जिसके बारे में किसी ने सोचा भी नहीं होगा। ऐसा ही एक दुल्हन ने अपनी शादी के दौरान किया। इसे देखकर हर कोई हैरान रह गया। सोशल मीडिया पर इसका वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।
Read More : बेटे की हार्ट अटैक से मौत, सदमे में पिता ने खुद को गोली मारकर कर ली आत्महत्या, घर से उठी दो-दो अर्थी
Bride Becomes Uncontrolled Before Marriage दरअसल, दुल्हन शादी से पहले दूल्हे को सरेआम किस कर दिया। इतना ही नहीं, जैसे ही बारात वेडिंग वेन्यू पर पहुंचती है तो दुल्हन बालकनी पर आकर उसके निक नेम ‘चीनू-चीनू’ कहकर चिल्लाने लगते हैं। नीचे कई सारे मेहमान उसे देखते रहते हैं। दुल्हन शादी के जोड़े में बेहद ही खूबसूरत दिखाई दे रही थी।
Read More : इस बात को लेकर पत्नी के साथ हुआ विवाद, गुस्साए पति ने लोहे की छड़ से पीट-पीट कर उतारा मौत के घाट
लोगों ने दिए मजेदार रिएक्शन
खूबसूरत दुल्हन के एक वीडियो ने उसकी क्यूटनेस की वजह से इंटरनेट यूजर्स को हैरान कर दिया। दुल्हन उत्साह में चिल्लाते हुए कहती है- “दूल्हा कहां है मेरा”। वह नाचने लगती है और दूल्हे को फ्लाइंग किस देती है। इंस्टाग्राम पर शेयर किए जाने के बाद क्यूट वीडियो को सोशल मीडिया यूजर्स द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है। एक यूजर ने कमेंट किया, “इतना शानदार वीडियो।” वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, “बहुत प्यारा।” एक तीसरे यूजर ने लिखा, “दुल्हन कितनी खूबसूरत है।”
View this post on Instagram

Facebook



