रिसेप्शन में मेहमान करते रहे दूल्हा-दुल्हन का इंतजार, दो घंटे तक होती रही तलाश, लिफ्ट से बाहर आए तो ऐसी थी हालत
रिसेप्शन में मेहमान करते रहे दूल्हा-दुल्हन का इंतजार! Reception se pahle lift me aisi halat me mile dulha dulhan
नई दिल्ली: Reception se pahle lift me aisi halat me mile dulha dulhan शादी समारोह के दौरान कई बार ऐसी घटनाएं हो जाती है, जो हमेशा के लिए यादगार बन जाती है। लेकिन कई बार ऐसी घटनाएं हो जाती है जो मुसीबत बन जाती है। ऐसा ही एक मामला इन दिनों सामने आया है, जहां दूल्हा-दुल्हन अपनी ही शादी के रिसेप्शन में नहीं पहुंचे। लेकिन जब दोनों को परिजनों को इस बात की जानकारी मिली कि दोनों कहां थे तो उनके भी होश उड़ गए।
Reception se pahle lift me aisi halat me mile dulha dulhan मिली जानकारी के अनुसार मामला अमेरिका के नॉर्थ कैरोलाइना का है, जहां के ग्रैंड बोहेमियन होटल है में शादी किया जा रहा था। बिल्डिंग के 16वीं मंजिल पर विक्टोरिया और पानव झा की शादी का रिसेप्शन कार्यक्रम होना था। सब कुछ तय समय और इंतेजाम के हिसाब से हो रहा था मगर अचानक ही एक समस्या खड़ी हो गई। दूल्हा-दुल्हन वेन्यू पर पहुंचे और 16वीं मंजिल पर जाने के लिए उन्हें लिफ्ट लेनी पड़ी। जैसे ही वो पहली और दूसरी मंजिल के बीच पहुंचे, उनकी लिफ्ट अचानक ही बंद हो गई।
उन्हें लगा कि समस्या कुछ मिनट की है, फिर सब कुछ ठीक हो जाएगा, मगर ऐसा नहीं हुआ। दोनों अपने परिवार के कुछ सदस्यों के साथ लिफ्ट में 2 घंटों तक फंसे रहे। लिफ्ट में दुल्हन की बहन, और कार्यक्रम में शामिल होने आए 3 अन्य मेहमान भी थे जो दूल्हा-दुल्हन के साथ ही उस लिफ्ट में फंस गए। जब लिफ्ट नहीं खुली तब फायर ब्रिगेड को बुलाना पड़ा. शार्लेट फायर डिपार्टमेंट के कर्मी आए और उन्होंने जुगाड़ से लिफ्ट को कुछ मंजिल ऊपर रोका और फिर हार्नेस यानी रस्सी की मदद से उन्हें लिफ्ट से बाहर निकाला।

इस पूरी घटना में किसी को चोट तो नहीं आई, पर जब तक दूल्हा-दुल्हन अपनी पार्टी में पहुंचे, तब तक वो खत्म हो चुकी थी। दूल्हे ने कहा कि जब लिफ्ट बंद हुई तो उसे लगा कि वो कुछ सेकेंड के लिए रुकी होगी और अपने आप चल जाएगी। लेकिन जब वो जमीन से करीब 5 फीट ऊपर बढ़े होंगे, कि तभी अचानक से लिफ्ट बंद हो गई। दुल्हन ने कहा कि उसे इस बात की खुशी है कि वो अपने पति के साथ ही लिफ्ट में बंद हुई और इस तरह उसने पति के साथ यादगार पल बिता लिया मगर उसे ये दुख है कि वो अपने रिस्पेशन को एंजॉय नहीं कर पाई और मेहमानों को अलविदा भी नहीं कर पाई।

Facebook



