फेरे लेते वक्त ही दुल्हन ने कर ली थी सुहागरात की पूरी प्लानिंग, पूरा करने के चक्कर में हो गई दूल्हे की मौत
फेरे लेते वक्त ही दुल्हन ने कर ली थी सुहागरात की पूरी प्लानिंग, पूरा करने के चक्कर में हो गई दूल्हे की मौत! Bride Make Plan for Suhagrat
गया: Bride Make Plan for Suhagrat पुलिस की टीम ने आज एक मामले में सनसनीखेज खुलासा किया है। पुलिस भी उस वक्त दंग रह गई, जब मामले के तह तक जाने के बाद असली आरोपी का पता चला। इस मामले का खुलासा होने के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। फिलहाल पुलिस ने दुल्हन को गिरफ्तार कर लिया है आगे की कार्रवाई कर रही है।
Bride Make Plan for Suhagrat दरअसल, यह मामला गया जिले के लकडाही गांव का है, जहां मृतक अशोक कुमार की पिछले महीने 29 मई को रेवती नाम की लड़की से शादी हुई थी। 30 मई को दूल्हा अपनी दुल्हन को विदा करवाकर अपने घर लाया। लेकिन अगले दिन 31 मई की शाम अशोक अचानक घर से गायब हो गया। परिवार ने उसकी गुमशदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। इसके बाद जब पुलिस ने उसकी तलाश की तो गांव के पास सड़क किनारे युवक का शव खून से लथपथ हालत में मिला। उसका किसी धारदार हथियार से गला काटा गया था।
Read More: इस दिन आएगा GADAR 2 का टीजर, सनी देओल ने किया ऐलान…
पुलिस और परिवार भी हैरान था कि शादी के दो दिन बाद किसने अशोक की हत्या कर दी। मामले की जांच के लिए एसएसपी आशीष भारती ने मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस की एक टीम का गठन किया। साथ ही परिवार और पत्नी से पूछताछ की, लेकिन दु्ल्हन के बार बार बदलते बयानों ने पुलिस को एक लीड दी। इसके बाद जब महिला से सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने जुर्म कबूलते हुए सारा राज बयां कर दिया। जब इस बात का पता परिवार को पता चला तो उनके तो होश ही उड़ गए।
युवक की पत्नी रेवती ने बताया कि उसके अपने मौसेरे बहनोई उपेंद्र यादव से अवैध संबंध थे। लेकिन शादी के बीच इस बात की खबर पति अशोक को लग गई थी। बस शादी की रस्मों के दौरान ही उसने अपने पति की हत्या करने का प्लान बना लिया। इसके लिए रेवती उपेंद्र यादव से संपर्क किया और उसी से अशोक की हत्या करवा दी। लेकिन हैरानी बात यह है कि दो दिन पहले 6 जून को उपेंद्र यादव का शव भी मिला है। पुलिस जांच कर रही है कि उपेंद्र की हत्या आखिर किसने की है।

Facebook



