दोस्तों को मिठाई खिलाने में मशगूल था दूल्हा, दुल्हन के साथ प्रेमी कर गया कांड, अरमानों पर फिरा पानी

दोस्तों को मिठाई खिलाने में मशगूल था दूल्हा, दुल्हन के साथ प्रेमी कर गया कांड, अरमानों पर फिरा पानी! Bride Run Away with Lover

  •  
  • Publish Date - May 4, 2023 / 03:50 PM IST,
    Updated On - May 4, 2023 / 03:50 PM IST

Bride kidnapped in front of groom

हजारीबाग: Bride Run Away with Lover अक्षय तृतीया के बाद से शादियों का सीजन चल रहा है। देशभर में शहना​इयों की गूंज सुनाई देने लगी है। इसके साथ ही अब सोशल मीडिया पर शादियों की रस्मों से जुड़े वीडियो और खबरें भी आने लगी है। ऐसा ही एक मामला हजारीबाग जिले से सामने आया है, जहां दुल्हन ने जयमाला के बाद दूल्हे के अरमानों पर ​पानी फिर गया। फिर मामला ऐसा बढ़ा कि बात मारपीट तक आ पहुंची। अंतत: बारातियों को बैरंग ही वापस लौटना पड़ा।

Read More: UP Municipal Elections 2023 : 37 जिलों में निकाय चुनाव के लिए वोटिंग जारी! यूपी में एक बार फिर दिखेगा भगवा रंग, सीएम योगी पर जनता का भरोसा कितना? 

Bride Run Away with Lover मिली जानकारी के अनुसार मामला खुटरा गांव का है, जहां खुटरा गांव के बुधन राम की बेटी प्रीति कुमारी की शादी कटकमदाग प्रखंड के बनहे गांव निवासी सागर कुमार के साथ दो मई की रात होनी थी। दूल्हा सागर कुमार बारात लेकर दुल्हन प्रीति के घर पहुंचा भी, लेकिन शादी नहीं हो पाई। उलटे बवाल हो गया।

Read More: राजधानी रायपुर में ​70 साल पुराना हनुमान मंदिर तोड़ा गया, सड़क चौड़ीकरण के लिए निगम ने हटाया मंदिर

दुल्हन के पिता बुधन राम ने बताया कि रात्रि करीब 2 बजे जैसे ही बारात पहुंची प्रीति का प्रेमी सनी कुमार अपने 3 दोस्तों के साथ वरमाला लेकर स्टेज के पास आ गया। वहां पहले से वरमाला का कार्यक्रम चल रहा था। होने वाले दूल्हा-दुल्हन एक दूसरे के गले में वरमाला डाल कर मिठाई खिलाने की रस्म पूरी कर रहे थे।

Read More: EPFO ने ज्यादा पेंशन के लिए फिर बढ़ाई डेडलाइन, इस बार चूके तो होगा भारी नुकसान, ऐसे करें अप्लाई… 

इसी दौरान प्रेमी सनी अचानक स्टेज पर पहुंचा और दूल्हा तथा बारात व शरातियों के सामने भरी भीड़ में प्रीति की मांग में सिंदूर भर दिया। इसके बाद बाराती व शरातियों के बीच हो-हंगामा शुरू हो गया। देखते ही देखते अफरा-तफरी मच गई। बाद में प्रीति और सनी की शादी करा दी गई। इस दौरान बारातियों और शरातियों के बीच जमकर मारपीट भी हुई। बड़े-बुजुर्गों ने किसी तरह समझा-बुझाकर मामला शांत कराया। बता दें कि ऐसे मामले पहले भी अलग-अलग राज्यों से सामने आए हैं।

 

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक