लाइव मैच के दौरान महिला को kiss कर रहा था शख्स, कैमरे में कैद वीडियो से खुला ये बड़ा राज…
Couple kissed in live match इस बार भी लाइव मैच में एक कपल का रोमांस कैमरे में कैद हो गया। ये हैरान करने वाला वीडियो पोस्ट किया गया है
Couple kissed in live match
Couple kissed in live match: हर बार की तरह इस बार भी लाइव मैच में एक कपल का रोमांस कैमरे में कैद हो गया। फिर क्या था सोशल मीडिया में वायरल होते टाइम नहीं लगा। लोग वीडियो देख कमेंट्स की झड़ी लगा दिए। बता दें कि एक युवक अपनी गर्लफ्रेंड को फुटबॉल मैच के दौरान हजारों की भीड़ में किस करते नजर आया। लेकिन उस व्यक्ति की ऐसी हरकतें पकड़ी गई। जैसे ही कैमरा उनकी ओर घूमता दिखा तो वह शर्मिंदगी से चुपचाप बैठ जाते हैं।
हैरान करने वाला वीडियो हुआ वायरल
दरअसल, ट्विटर अकाउंट @BornAKang पर हाल ही में ये हैरान करने वाला वीडियो पोस्ट किया गया है जिसमें कपल साथ में बैठे दिख रहे हैं। उनकी और आसपास बैठे लोगों की टीशर्ट पर फुटबॉल क्लब बार्सिलोना का लोगों दिख रहा है जिससे ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि दोनों बार्सिलोना का फुटबॉल मैच देखने के लिए स्टेडियम में बैठे हैं। भरे स्टेडियम में दोनों एक दूसरे को किस करने चलते हैं पर तभी मैदान का एक कैमरा उनकी तरफ घूम जाता है जिससे उनकी हरकत मैदान में लगी बड़ी स्क्रीन पर ही नहीं, टीवी पर टेलीकास्ट भी हो जाती है।
Damn was the kiss that bad lmaoo pic.twitter.com/Y604eUK2V0
— Lance🇱🇨 (@BornAKang) January 5, 2023
वीडियो में ऐसा करता दिख रहा शख्स
Couple kissed in live match: जैसे ही वो ये देखता है, वो तुरंत ही महिला से दूर हटता है और शांत होकर बैठ जाता है। उसके एक्सप्रेशन से आप अंदाजा लगा सकते हैं कि वो कोई सच है जिसे छुपा रहा था और कैमरा सामने आने पर उसकी चोरी पकड़ी गई। इस घटना को मेट्रो न्यूज वेबसाइट और आउटलुक इंडिया वेबसाइट ने कवर किया है। आउटलुक इंडिया की साल 2020 की रिपोर्ट के अनुसार ये घटना इक्वाडोर की है और वीडियो में दिख रहे व्यक्ति का नाम डेवी एंड्राडे है।

Facebook



