स्विमिंग पूल में नहाते-नहाते परवान चढ़ा प्यार, सबके सामने ही S’ex करने लगा कपल, देखने के लिए इकट्ठा हुए लोग

Couple romance while taking a bath in swimming pool, Video viral on Social media

  •  
  • Publish Date - September 21, 2022 / 10:06 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:38 PM IST

Couple romance in swimming pool सेक्स वैसे तो बेडरूम तक सीमित रहता है। लेकिन दुनिया में कई ऐसे लोग भी है, जो बेशर्मी की सारी हदें पार करते हुए पब्लिक प्लेस पर सेक्स करने में मशगूल हो जाते हैं। ऐसा ही एक मामला ब्राजील से सामने आया है। यहां एक कपल बालकनी के पारदर्शी स्विमिंग पूल में कपल सेक्स करने लगा। पब्लिक प्लेस पर सेक्स के कई वीडियो पहले भी सोशल मीडिया पर खूब सूर्खियां बटोर चुके हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ये मामला बताया जा रहा है कि ब्राजील राज्य टोकैंटिन्स में मिरासेमा डो टोकैंटिन्स की नगर पालिका के पुसाडा बीचफ्रंट इन के बाहर का है। बहरहाल, वीडियो वायरल होने के बाद स्थानीय पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

Read more : अगर चमकानी है किस्मत तो सुबह-सुबह करें ये काम, होगी पैसों की बारिश!

Couple romance in swimming pool पोसाडा इन ने एक बयान में कहा कि सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर प्रसारित वीडियो में दिखाए गए भद्दे कृत्य के खिलाफ हमारी नीतियां हैं और हम सभी तथ्यों की जांच कर रहे हैं। अगर कानून द्वारा इसे अपराधा माना जाता है तो कपल खिलाफ सिविल और क्रिमिनल सेक्शन के तहत कपल को दंडित करने के लिए सभी आवश्यक जानकारी के साथ मदद करने के लिए हम तैयार हैं।

Read more : भारत को दोस्त बताने वाला रूस ने PAK के साथ की ये डील, अमेरिका की बोलती भी हो गई बंद

बता दें कि ब्राजील के कानून में कहा गया है कि किसी सार्वजनिक स्थान पर अश्लील कृत्य में भाग लेने के लिए दोषी ठहराए गए किसी भी व्यक्ति को तीन महीने से एक साल तक की जेल या जुर्माना हो सकता है।