Couple Sex in Flight: फ्लाइट के बाथरूम में शारीरिक संबंध बना रहा था कपल, कैमरे में कैद हुआ वीडियो

Couple Sex in Flight: यात्री बेसब्री से उसके दरवाजा खोलने का इंतजार कर रहे थे, जैसे ही उसने उसे खोला तो उसमें कपल आपत्तिजनक स्थिति में नजर आया।

  •  
  • Publish Date - September 13, 2023 / 02:37 PM IST,
    Updated On - September 13, 2023 / 02:37 PM IST

couple sex in flight

Couple Sex in Flight: ब्रिटेन के ल्यूटन से इबीसा जा रही ईज़ीजेट की फ्लाइट में दो यात्रियों को कथित तौर पर शौचालय में सेक्स करते हुए कैमरे में कैद किया गया है। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है जो कि 8 सितंबर को रिकॉर्ड किया गया था, इसमें एक फ्लाइट अटेंडेंट को शौचालय का दरवाजा खोलते हुए देखा जा सकता है, जहां कपल सेक्स करते हुए पकड़े गए।

वीडियो क्लिप में स्टाफ का एक सदस्य शौचालय के दरवाजे के बाहर घबराया हुआ खड़ा दिखाई दे रहा था क्योंकि यात्री बेसब्री से उसके दरवाजा खोलने का इंतजार कर रहे थे, जैसे ही उसने उसे खोला तो उसमें कपल आपत्तिजनक स्थिति में नजर आया।

Couple Sex in Flight: जिसके बाद यौन संबंध बना रहे शख्स ने तुरंत दरवाजा बंद कर दिया, क्योंकि अन्य यात्री हैरान होकर चिल्लाने लगे, इस बीच, केबिन क्रू और कुछ यात्री भी शर्मिंदा दिखे, उन्होंने अपने हाथों को मुंह पर रख लिया था, उन्हें समझ नहीं आ रहा था कि वे कैसे प्रतिक्रिया दें।

read more: Emotional Speech at Mother’s Wedding: ‘मैं दुल्हन का बेटा हूं’, मां की शादी पर बेटे की इमोशनल स्पीच सुनकर नम हो जाएंगी आपकी आंखें

read more: UPSSSC forest Guard Vacancy: 12वीं पास के लिए सरकारी नौकरी का सुनहरा अवसर, वन रक्षक के 709 पदों पर निकली वैकेंसी, फटाफट करें आवेदन