52 साल की महिला ने अपने धमाकेदार डांस से सोशल मीडिया पर मचाया तहलका, वीडियो देख यूसर्ज बाले ‘क्या खाती हैं दादी…’

Dadi dance video on 'Chhammakachhallo' song goes viral कई सोशल मीडिया यूजर्स तो ऐसे भी हैं जो बढ़ती उम्र को मानो थाम कर बैठ गए हैं

52 साल की महिला ने अपने धमाकेदार डांस से सोशल मीडिया पर मचाया तहलका, वीडियो देख यूसर्ज बाले ‘क्या खाती हैं दादी…’

Dadi dance video on 'Chhammakachhallo'

Modified Date: February 26, 2023 / 01:37 pm IST
Published Date: February 26, 2023 1:37 pm IST

Dadi dance video on ‘Chhammakachhallo’: शौक बड़ी चीज़ है और अगर आप अपने शौक को पूरा करने की ठान लें तो, फिर कोई भी ताकत आपको नहीं रोक सकती। तभी तो सोशल मीडिया ऐसे पैशन वाले लोगों से भरा पड़ा है जो अपने शौक और खुशी पर ब्रेक नहीं लगाना चाहते। बल्कि उन्हें खुलकर जीते हैं और उसके लिए खुद को फिट रखते हैं।

Read more:  PM मोदी ने 98वें ‘मन की बात’ कार्यक्रम को किया संबोधित, देशवा​सियों से ‘वोकल फॉर लोकल’ को लेकर कही ये बड़ी बातें… 

कई सोशल मीडिया यूजर्स तो ऐसे भी हैं जो बढ़ती उम्र को मानो थाम कर बैठ गए हैं क्योंकि बढ़ती उम्र में वो अपना ऐसा टैलेंट दिखाते हैं जो लोगों को हैरान भी कर देता है और इंस्पायर भी।

 ⁠

इंस्टाग्राम neerusaini पर एक महिला का वीडियो देखकर आप दंग रह जाएंगे, जिसमें वो करीना कपूर के गाने ‘छम्मक छल्लो’ पर कमाल का डांस करती नजर आईं। डांस कर रही महिला की उम्र 52 साल और नाम नीरू सैनी है, जो इस उम्र में भी अपनी चुस्ती फुर्ती से लोगों को हैरान कर रही है।

Read more:Balakot Air Strike: आज ही के दिन भारतीय वायुसेना ने छुड़ाए थे पाकिस्‍तान के छक्‍के, एयरस्‍ट्राइक कर मात्र 21 मिनट में पूरे मुल्क को कर दिया था खामोश 

Dadi dance video on ‘Chhammakachhallo’: डांस वीडियो देख लोग बोले- Age is just a number। वीडियो को करीब 1.43 लाख लाइक्स मिल चुके हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Neeru Saini (@neerusaini__)

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक


लेखक के बारे में