Dancing Elephant Viral Video : रजनीकांत का ये गाना सुनते ही थिरकने लगा हाथी, जमकर वायरल हो रहा वीडियो, आप भी देखें..

Dancing Elephant Viral Video : सोशल मीडिया पर कुछ दिनो से एक हाथी के नाचने का वीडियो वायरल हो रहा हैं। इस वीडियो को देखकर आपके भी मन करेगा इस हाथी के साथ झुमने का।

Dancing Elephant Viral Video : रजनीकांत का ये गाना सुनते ही थिरकने लगा हाथी, जमकर वायरल हो रहा वीडियो, आप भी देखें..
Modified Date: March 1, 2024 / 05:43 pm IST
Published Date: March 1, 2024 5:25 pm IST

Dancing Elephant Viral Video : सोशल मीडिया पर कुछ दिनो से एक हाथी के नाचने का वीडियो वायरल हो रहा हैं। हाथी इस वीडियो में रजनीकांत के गाने पर हाथी ऐसे नाच रहा हैं जैसे कि ये उसका पसंदीदा गाना हैं। जैसे-जैसे ये वीडियो लोगों के पास पहुंच रहा हैं। लोग इसे और शेयर कर रहें हैं। जिससे कि रोजाना इस वीडियो पर वीव्स बढ़ते ही जा रहें हैं।

 

लोगों ने इस वीडियो को इतना पंसद किया हैं कि इसको देखने वालों की संख्या 69.9 मिलियन हैं और साथ ही इसे 6.5 मिलियन लोगों द्वारा लाइक भी किया गया हैं। और इस वीडियो के शेयर करने की संख्या तो लाइक से भी ज्यादा हैं 6.6 मिलियन लोगों ने इसे शेयर किया हैं।

 ⁠

Read More: Divorce Story : शादी के 26 साल बाद तलाक! महिला ने बताया Divorce की चौंकाने वाली कहानी, अलग होने से पहले युवक ने निभाया पति होने का कर्तव्य 

Dancing Elephant Viral Video

हाथी को ये वीडियो अनिल आर्ट के नाम की आईडी से इंस्टाग्राम पर पोस्ट हुआ हैं। इस आईडी पर हाथी के डांस के और भी वीडियों हैं। गानों के साथ साथ ये हाथी ढोल पर भी झूम उठता हैं। वायरल हुए वीडियो में ऐसा लग रहा हैं कि म्युजिक के साथ साथ ये हाथी स्टेप्स भी बदल रहा हैं तो वही इसके मालिक ने इसे कपड़े भी पहनाए हैं जिससे कि लोगों के बीच ये आकर्षण का केंद्र बन जाता हैं।

 

इस वीडियो को देखकर आपके भी मन करेगा इस हाथी के साथ झुमने का। वीडियो के कमेंट सेक्शन पर हाथी के डांस की बेहद तारिफें हो रही हैं। हाथी के डांस के इस वीडियो ने लोगो को आज फिर एक बार बता दिया हैं कि संगीत के लिए भाषा की जरुरत नही हैं। अगर आपने ये वीडियो नही देखी हैं तो आप भी देख कर थोड़ा झूम लें।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anil (@_anil.arts_)

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में

Shyam Bihari Dwivedi, Content Writter in IBC24 Bhopal, DOB- 12-04-2000 Collage- RDVV Jabalpur Degree- BA Mass Communication Exprince- 5 Years