कच्चा बादाम के बाद अब रातों-रात फेमस हुआ ये नमकीन बेचने वाला चाचा, नायाब अंदाज देख आप भी हो जाएंगे दीवाने
कच्चा बादाम के बाद अब रातों-रात फेमस हुआ ये नमकीन बेचने वाला चाचा! famous happened bhopali chacha who sells salty, after kachcha badam
famous happened bhopali chacha who sells salty
नईदिल्ली। famous happened bhopali chacha who sells salty इस समय सोशल मीडिया का क्रेज है। आए दिन सोशल मीडिया पर कई तरह के वीडियो वायरल हो जाते है। वीडियो वायरल होने के बाद कई लोग रातो-रात स्टार बन जाते है। हालही में एक ‘कच्चा बादाम‘ वाला एक वीडियो जमकर वायरल हुआ था। हर किसी ने इस गाने पर रिल्स बनाए और पूरे देशभर में ये गाना फेमस हो गया। जिसके बाद एक और गाना जमकर वायरल हो रहा है।
famous happened bhopali chacha who sells salty इस बार नमकीन बेचने वाला का एक वीडियो जमकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया में आने के बाद ये वीडियो सबका ध्यान खींच रहा है और ये वीडियो नमकीन बेचने वाला एक चाचा का है। वायरल हो रहे वीडियो में देख सकते है कि नमकीन बेचने वाला चाचा किस गाना गाकर नमकीन बेच रहा है। लोगों को अपनी ओर खींचने का उनका तरीका सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते है कि स्कूटर में चाचा नमकीन बेचते कुछ अजीब सा गाना गा रहा है। वो एक कॉलोनी की सड़क पर आराम से स्कूटर लगाकर बैठ गए हैं और अतरंगी अंदाज में गाना गाकर लोगों को अपना नमकीन बेच रहे है। बता दें महीने पहले ही कच्चा बादाम वाला एक वीडियो जमकर वायरल हुआ था। जिसके बाद इस गाने पर लोगों ने बढ़चढ़ कर रिल्स और वीडियो बनाया। वहीं इस गाने में अंजली आरोरा काफी फेमस हुई थी।
#भोपाली नमकीन वाला… #भोपाल में टैलेंट की कमी नहीं… आप ही देखिये किस गज़ब अंदाज से जनाब नमकीन बेच रहें हैं..👍#Bhopal pic.twitter.com/ONEiMgko60
— manishbpl (@manishbpl1) September 2, 2022

Facebook



