Father-Daughter Video Viral: आजकल सोशल मीडिया की दुनिया में एक से बढ़कर एक वीडियो वायरल हो रहे है। जो लोगों को खूब हंसाते हैं, तो कुछ ऐसे जो लोगों को हैरान कर देते हैं। इसी बीच एक लड़की का वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें लड़की नींद में अपने पिता को ही प्रेमी समझ बैठी। उसने नींद में पिता से ऐसी बात कह डाली जिसे सुनकर हंसी रोकना मुश्किल हो जाएगा। चंद सेकंड के वीडियो में देखा जा सकता है कि लड़की गहरी नींद में है। तभी एक लड़की फोन लेकर आती है और तगड़ा मजाक कर डालती है।
दरअसल, उसने लड़की के पिता को फोन मिलाया और दौड़कर नींद में धूत लड़की को मोबाइल पकड़ा देती है। लड़की कहती है कि उसके प्रेमी का फोन है और उससे जल्दी से बात कर ले। इधर नींद में पड़ी लड़की जैसे तैसे मोबाइल पकड़ लेती है, लेकिन मजेदार बात यह है कि उसने बिना कुछ सुने कहा, ‘हां बेबी… मैं बाद में बात करती हूं। अभी मैं सो रही हूं.., बाय… आई लव यू।’ इतना कहने के बाद लड़की कॉल डिस्कनेक्ट करने ही वाली थी कि दूसरी तरफ उसके पिता की आवाज आती है।
View this post on Instagram
पिता की आवाज सुनती ही उसकी हालत पतली हो गई. उसकी नींद ही उड़ गई। लड़की ने चौंकते हुए कहा, ‘पापा…’ उधर से पिता ने उसे बुरी तरह डांटना शुरू कर दिया। अब लड़की डरते हुए कहती है कि उसके मुंह से गलती से ऐसी बातें निकल गई। मजेदार वीडियो अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर छाया हुआ है. इसे इंस्टाग्राम पर butterfly__mahi नाम के हैंडल से भी साझा किया गया है।वीडियो अभी तक हजारों लाइक और व्यूज बटोर चुका है। वीडियो पर नेटिजन जमकर कमेंट भी कर रहे हैं।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Video : अपने लाल को बचाने के लिए सांप से…
2 days ago