पांच साल की मिष्ठी ने पेश की मिसाल, कोरोना पीड़ितों के लिए पीएम राहत कोष में दिए गुल्लक के 3566 रुपये
पांच साल की मिष्ठी ने पेश की मिसाल, कोरोना पीड़ितों के लिए पीएम राहत कोष में दिए गुल्लक के 3566 रुपये
दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ दान की तमाम प्रेरक कहानियों के बीच एक ऐसी खबर भी सामने आयी है जो आपको गर्व करने पर मजबूर कर देगी। कोरोना संकट के बीच जहां प्रदेश में कई जगहों पर जरूरतमंदों को मदद की आवश्यकता है वहीं कई लोग पीड़ितों की मदद के लिए खुलकर सामने भी आ रहे हैं। लेकिन यह बात खास तब हो जाती है जब एक 5 साल की अबोध बच्ची भी गरीबों की मदद के लिए हाथ बढ़ा देती है।
ये भी पढ़ें: प्रदेश का पहला जिला अस्पताल, यहां प्रवेश करने वाला हर शख्स होगा सेनेटाइज
एक ऐसा ही मामला विशुद्ध रूप से नक्सल प्रभावित जिले दंतेवाड़ा से सामने आया है जहां एक 5 साल की बच्ची ने अपने गुल्लक से 3566 रुपये पीएम राहत कोष में जमा की है।मिष्ठी नाम की यह बच्ची गीदम की रहने वाली है। जिसने इतना बड़ा दिल रखकर एक मिसाल पेश की है।
ये भी पढ़ें: रंग ला रही एक छोटी सी कोशिश, लॉकडाउन में घर बैठे आप भी कर सकते हैं …

Facebook



