बहू की खौफ में पूर्व आईएएस और उनका परिवार, थाने में दर्ज कराई शिकायत

Former IAS and his family in fear of bahu बहू की खौफ में पूर्व आईएएस और उनका परिवार, थाने में दर्ज कराई शिकायत

बहू की खौफ में पूर्व आईएएस और उनका परिवार, थाने में दर्ज कराई शिकायत

Former IAS and his family in fear of bahu

Modified Date: November 29, 2022 / 08:57 pm IST
Published Date: October 30, 2022 8:57 pm IST

Former IAS and his family in fear of bahu: प्रयागराज। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज के सिविल लाइंस में रहने वाले एक पूर्व आईएएस अधिकारी का परिवार इन दिनों अपनी बहू की वजह से दहशत में है। आरोप है कि पूर्व आईएएस की बहू ने पूरे परिवार को फर्जी केस में फंसाने की धमकी दी है। पूर्व आईएएस अधिकारी ने अपनी बहू और उसके भाई समेत तीन के खिलाफ सिविल लाइंस थाने में एफआईआर दर्ज कराई है।

अधिकारी ने पुलिस को बताया कि उनकी बहू एक दिन घर में रखे सारे गहने और उनके पोते को लेकर निकल गई। अगले दिन सुबह जब वो जागे तो पता चला कि उनकी बहू सारा सामान लेकर गायब है।

Read more: Flipkart ग्राहकों को लगा बड़ा झटका! अब COD के लिए करना होगा भारी खर्च 

 ⁠

शक के आधार पर वह जार्जटाउन स्थित उसके रिश्तेदार के यहां पहुंचे तो उन्होंने देखा कि उनकी बहू सारे सामान के साथ वहां मौजूद है। आरोप है कि उनकी बहू ने कहा कि वो घर नहीं जाएगी साथ ही परिवार को केस की धमकी दी।

Former IAS and his family in fear of bahu: आरोप है कि बहू ने परिवार को धमकी दी कि वो उन सबको झूठे मुकदमे में फंसा देगी। पुलिस में दर्ज शिकायत के मुताबिक विरोध करने पर बहू के उसके अधिवक्ता भाई समेत अन्य लोगों ने उन लोगों के साथ दुर्व्यवहार किया।

Read more: नशे के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, इतने लाख के गुटखे के साथ आरोपी को दबोचा, छत्तीसगढ़ में खपाने की थी तैयारी 

इस व्यवहार से आहत रिटायर अफसर ने अपनी बहू समेत तीन के खिलाफ सिविल लाइंस थाने में अमानत में खयानत समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज करा दिया है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में