Girl quits job to become ‘girlfriend’: हम 21वीं सदी में पहुंच चुके हैं और अब दुनिया भर में महिलाओं की स्थिति पहले की तरह नहीं रह गई है। वे लड़कों के बराबर ही पढ़-लिख रही हैं और ज्यादातर महिलाएं आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर भी हो रही हैं। ये लड़की अपनी जमी जमाई नौकरी छोड़कर घर पर रहने वाली गर्लफ्रेंड के तौर पर अपनी पहचान बना चुकी है, तो आपको हैरानी ज़रूर होगी।
ऐसी तमाम महिलाएं हैं, जिन्हें शादी के बाद घर और बच्चों की देखभाल के लिए अपना करियर छोड़कर स्टे ऐट होम मदर के तौर पर रहना पड़ता है। उन्हें कई बार इस बात का मलाल भी रहता है लेकिन समर हॉकिंस नाम की 28 साल की लड़की ने अपनी नौकरी और शहर को सिर्फ इसलिए छोड़ दिया क्योंकि वो एक अमीर आदमी की गर्लफ्रेंड बनने के लिए उसके घर जाकर रहना चाहती थी।
View this post on Instagram
Girl quits job to become ‘girlfriend’: मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक 28 साल की समर हॉकिंस पेशे से टीचर थीं। उनकी मुलाकात सोशल मीडिया के ज़रिये 27 साल के प्रॉपर्टी बिजनेस करने वाले बिग्स क्रिस से हुई। बिग्स काफी अमीर हैं और उनसे एक क्लब में मिलने और वीकेंड साथ गुजारने के बाद समर ने उनके साथ रहने का मन बना लिया।
5 महीने बाद जब बिग्स ने उन्हें अपने साथ ग्लासगो चलने के लिए कहा तो समर ने लंदन का घर और नौकरी छोड़ी 400 मील दूर जाकर ग्लासगो में बस गईं। अब वे घर पर ही रहकर अपने ब्वॉयफ्रेंड की देखभाल करती हैं।
पति को छोड़ प्रेमी संग करती थी ऐसी हरकत, 27…
4 days ago