Girlfriend Boyfriend Romance in Waterfall: खुलेआम झरने में रोमांस कर रहे थे युवक-युवती, अचानक हुआ ऐसा कि दोनों पहुंच गए पानी में, फिर…
खुलेआम झरने के सामने रोमांस कर रहे थे युवक-युवती! Girlfriend Boyfriend Romance in Front Waterfall Viral Video
नई दिल्लीः Girlfriend Boyfriend Romance in Waterfall सोशल मीडिया पर आए दिन कई तरह के वीडियो और फोटोज वायरल होते रहते हैं। ये कहा नहीं जा सकता कि कब क्या वायरल हो जाए। ऐसा देखा भी गया है कि कई बार रातों रात सोशल मीडिया के चलते लोग स्टार बन गए तो कई लोग बर्बाद भी हो गई। ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों जमकर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में एक कपल रोमांस करते नजर आ रहा है।
Girlfriend Boyfriend Romance in Waterfall वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक युवक-युवती झरने के सामने टीले पर खड़े होकर एक दूसरे को किस करते हैं। इसके बाद जैसे ही युवती पानी में कूदने वाली होती है कि अचानक उसका पैर फिसल जाता है और वह गिर जाती है। वहीं, लड़का भी अपना नियंत्रण खो देता है और गिर जाता है। फिर अचानक वहां से कुत्ता भागने लगता है।
"Falling in Love"
😍😍😍😋😋😋 pic.twitter.com/bQTNUiz2hH
— Lady Nisha (@Lady_nishaaa) September 15, 2022
इस वायरल वीडियो को लेडी निशा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है। साथ ही यह कैप्शन दिया है ’फॉल इन लव’। वहीं, अब तक इस वीडियो को 100 से अधिक रिट्वीट और 900 से अधिक लाइक मिले हैं।

Facebook



