प्रेमिका को धोखा देने के बाद प्रेमी बोला Sorry, अब चैटिंग करने के लिए Boyfriend से लेती है 20 हजार रुपए
प्रेमिका को धोखा देने के बाद प्रेमी बोला Sorry! Girlfriend Charges 20000 to cheater lover for chatting
love
केंसास: ‘प्यार’ दो लोगों के बीच का ऐसा रिश्ता को विश्वास के दम पर टीका होता है। लेकिन जब इस रिश्ते में अगर एक शख्य भी बेइमानी करता है तो दरार आ जाती है, फिर इस रिश्ते को वापस पहले जैसे बना पाना आसान नहीं रह जाता। ऐसा ही एक मामला मिसौरी के केंसास शहर से सामने आया है, जहां एक युवक ने अपनी प्रेमिका को धोखा दिया, जिसका पता चलने के बाद प्रेमिका ने ऐसा कदम उठाया है, जिसे जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे।
Read More: डॉक्टर्स रह गए हैरान.. जब लड़की के पेट से निकला दो किलो बाल का गुच्छा
मिसौरी के केंसास शहर में रहने वाली हाले पियर्स ने लोगों के साथ शेयर किया कि कैसे अब वो अपने धोखबाज प्रेमी को दूसरा मौका दे पैसे कमा रही है? 20 साल की हाले ने बताया कि दो साल के रिलेशन के आबाद उसे पता चला कि उसका प्रेमी उसे धोखा दे रहा था। वो अन्य लड़कियों से डेटिंग एप पर बातें करता था. हाले को अपने बर्थडे पर प्रेमी के धोखे का पता चला। इसके बाद उसने ब्रेकअप कर लिया।
हाले पियर्स ने बताया कि ब्रेकअप के कुछ समय बाद प्रेमी वापस आया और माफी मांगने लगा, साथ ही फिर से रिश्ते को मजबूम करने की बात कहने लगा। लेकिन इसके लिए प्रेमिका ने एक शर्त रखी। हैरानी की बात ये है कि प्रेमी आज प्रेमिका की सभी शर्तों को पूरा कर रहा है। बताया गया कि प्रेमिका ने प्रेमी से फिर से बात करने के लिए पैसे की मांग की है और अब वह चैटिंग के लिए 20000 रुपए चार्ज करती है, साथ ही मिलने के लिए भी पैसे लेती है।

Facebook



