प्रेमी की मौत से पहले आईसीयू में प्रेमिका ने की शादी, चर्चा में अनोखी लव स्टोरी

एक महिला ने अस्पताल में अपने बचपन के प्रेमी से शादी रचाई, शादी के चंद दिन बाद प्रेमी की मौत हो गई। वह गंभीर बीमारी से जूझ रहा था और ये जानते हुए भी कि वह बहुत दिनों तक जीवित नहीं रहेगा,

प्रेमी की मौत से पहले आईसीयू में प्रेमिका ने की शादी, चर्चा में अनोखी लव स्टोरी

girlfriend married to dying lover in icu

Modified Date: January 6, 2023 / 04:03 pm IST
Published Date: January 6, 2023 3:55 pm IST

girlfriend married to dying lover in icu: नई दिल्ली। एक कपल की अनोखी प्रेम कहानी चर्चा में है। एक महिला ने अस्पताल में अपने बचपन के प्रेमी से शादी रचाई, शादी के चंद दिन बाद प्रेमी की मौत हो गई। वह गंभीर बीमारी से जूझ रहा था और ये जानते हुए भी कि वह बहुत दिनों तक जीवित नहीं रहेगा, महिला ने उससे शादी कर ली। क्योंकि उसने बचपन में ही प्रेमी से शादी करने का वादा किया था।

News.com.au के मुताबिक, 35 साल की पेजेन अरमानास्को और 36 साल के ब्रेंडेन बचपन के दोस्त रहे हैं। आगे चलकर उनकी दोस्ती प्यार में बदल गई, रिलेनशिप में आने के बाद उन्होंने शादी करने का फैसला कर लिया। उनके तीन बच्चे भी हैं, शादी मार्च 2023 में होनी थी, लेकिन इसी बीच ब्रेंडेन की हालत बिगड़ने लगी।

read more: Anganwadi vacancy 2023 : आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका के पदों पर निकली बंपर भर्ती, इस तारीख तक कर सकते है आवेदन

 ⁠

ब्रेंडेन Dilated Cardiomyopathy नामक गंभीर बीमारी का शिकार

दरअसल, 2017 में ब्रेंडेन Dilated Cardiomyopathy नामक गंभीर बीमारी का शिकार हो गए। यह हृदय की मांसपेशियों की बीमारी है, इसके चलते ब्रेंडेन को अस्पताल के चक्कर लगाने पड़ते, हालांकि, ब्रेंडेन और उनकी प्रेमिका पेजेन दोनों को यकीन था कि बीमारी एक ना एक दिन ठीक हो जाएगी, इसीलिए उन्होंने धूमधाम से शादी करने की योजना बनाई थी।

मगर डॉक्टरों ने बताया कि ब्रेंडेन बहुत दिनों तक नहीं जीने वाला है, उसकी जिंदगी के कुछ ही दिन बचे हैं, ये सुनकर पेजेन पूरी तरह से टूट गईं। उनके सारे सपने बिखर गए, हालांकि, फिर भी उन्होंने ब्रेंडेन से शादी करने के अपने फैसले पर कायम रही।

read more: भारत में तेजी से पैर पसार रहा ओमीक्रॉन का XBB वैरिएंट, डराने वाली रिपोर्ट आई सामने, इन राज्यों में मिले नए मरीज

पेजेन ने अस्पताल में ही शादी करने की योजना बनाई

शादी की डेट मार्च 2023 थी, लेकिन ब्रेंडेन की हालत बिगड़ते देख पेजेन ने अस्पताल में ही शादी करने की योजना बनाई, मेडिकल स्टाफ की अनुमति मिलने के बाद कपल ने करीबियों के सामने शादी कर ली। शादी की जो तस्वीरें सामने आई हैं उनमें ब्रेंडेन आईसीयू में बेड पर लेटे हैं, वहीं पेजेन दुल्हन के गेटअप में हैं।

पेजेन कहती हैं- हम जानते थे कि किसी भी समय ब्रेंडेन की मौत हो सकती थी, लेकिन उम्मीद नहीं थी कि यह इतनी जल्दी होगा। ब्रेंडेन को पिछले साल नवंबर में दिल का दौरा आने के बाद आईसीयू में शिफ्ट किया था, वहां उसे पांच और दौरे पड़े जिसके बाद उसने दम तोड़ दिया।


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com