लड़कियों के शॉर्ट्स को लेकर सोशल मीडिया पर मचा बवाल, लोग बोले- इसे पहनने के लिए चाहिए रियल Bum….
girls' shorts goes viral on social media, people said- you need a real Bum for this: शॉर्ट्स को लेकर लोग बोले- इसे पहनने के लिए रियल Bum....
Viral Girls Shorts On Social Media : नई दिल्ली। आजकल के लोग फैशन के नाम पर कुछ भी कपड़े पहनकर घर से निकल पड़ते हैं। खासतौर पर महिलाएं इन फैशन के चक्कर में कुछ ही पहन लेती हैं। खुद को बाकियों से अलग दिखाने के लिए महिलाएं कपड़े से लेकर मेकअप तक में एक्सपेरिमेंट करने से परहेज नहीं करती है। महिलाओं की इस बात का फायदा कपड़े बेचने वाले कंपनियां उठा रही है। हाल ही में ऑनलाइन फास्ट फैशन की दिग्गज कंपनी शीन (Shein) ने लड़कियों के लिए ऐसा शॉर्ट्स बेचना शुरू किया है जिसके चर्चे हर तरफ हो रहे हैं।>>*IBC24 News Channel के WHATSAPP ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां CLICK करें*<<
दरअसल, इन शॉर्ट्स को देखकर लोग एक से बढ़कर एक कमेंट दे रहे हैं। इसे देखकर हर कोई अजीबो-गरीब प्रतिक्रिया दे रहा है। खास बात ये है कि इसके कुछ साइज तो आउट ऑफ स्टॉक भी हो गए हैं। सोशल मीडिया पर शीन (Shein) ने इसकी तस्वीर पोस्ट करते हुए दाम को शेयर किया। उन्होंने इस शॉर्ट्स के साथ कैप्शन में लिखा,’अपने खुद के स्टाइलिस्ट बनें , नया क्लॉथ आया है, खुद का स्टाइल क्रिएट करें।’
पूरी तरह से खुला है पीछे का हिस्सा
बता दें इस शॉर्ट्स का पिछला हिस्सा पूरी तरह से कटा हुआ है। इस पैंट को पहनकर पीछे का हिस्सा खुला ही दिखेगा। सबसे खास बात ये है कि इसकी कीमत £ 16 है जो भारतीय रुपए में साढ़े 1500 के आसपास है। इस शॉर्ट्स को देखकर लोग यही सोचेंगे कि इसे पहनने से क्या फायदा होगा जब शरीर का पिछला हिस्सा नजर ही आएगा।
यूजर्स कर रहे ऐसे कमेंट्स
सोशल मीडिया पर इसे देखकर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा,’चिंता हो रही है कि जब लोगों को इसे रियल में पहने हुए देखेंगे।’ एक ने लिखा,’इसे पहनने के बाद आपको जले हुए Bums देखने को मिलेंगे।’ वहीं, एक ने लिखा,’आपको इसे पहनने के लिए असली Bum बनाने की जरूरत होगी। जबकि एक ने लिखा,’हो सकता है कि उन्हें पहनने से भी परेशानी न हो।’

Facebook



