पति ने शरीर पर बनवाया ऐसा गजब का टैटू, देखते ही आग बबूला हो गई पत्नी, फिर कर दिया ऐसा कांड…

Husband got wife face tattooed on his body दरअसल पति ने भी पत्नी के प्यार में नहीं बल्कि मजाक में उसका चेहरा गुदवाया।

पति ने शरीर पर बनवाया ऐसा गजब का टैटू, देखते ही आग बबूला हो गई पत्नी, फिर कर दिया ऐसा कांड…

Husband got wife face tattooed on his body

Modified Date: March 13, 2023 / 01:34 pm IST
Published Date: March 13, 2023 1:32 pm IST

Husband got wife face tattoo on his body: टैटू बनवाकर प्यार जताना आजकल काफी कॉमन हो गया है। लोग अपने प्रियजनों का नाम, उनका चेहरा शरीर पर गुदवा लेते हैं ताकि उनके प्रति अपने प्यार का इजहार कर सकें। इसी सिलसिले में एक पति ने भी पत्नी का चेहरा अपने शरीर पर गुदवाया जिसे देख पत्नी भड़क गई।

Read more: ‘बिग बॉस’ के फेमस लव बर्ड्स के रिश्तों में आई खटास, इंटरव्यू के दौरान ‘नागिन’ एक्ट्रेस ने तोड़ी चुप्पी… 

पत्नी के प्यार में मजाक में बनवा लिया टैटू

दरअसल पति ने भी पत्नी के प्यार में नहीं बल्कि मजाक में उसका चेहरा गुदवाया। उसने पत्नी का चेहरा शरीर पर तो गुदवाया, मगर इतना फनी एक्सप्रैशन बनवा लिया कि जिसे देखकर सोशल मीडिया पर लोग अपनी हंसी नहीं रोक पाए और पत्नी भी आगबबूला हो गई।

 ⁠

Husband got wife face tattoo on his body: जैरी और उनकी पत्नी टेगान के टिकटॉक पर हजारों फॉलोअर्स हैं और वे अमेजिंग वीडियोज बनाते हैं। हाल ही में उन्होंने एक वीडियो शेयर किया जिसमें जैरी ने अपने शरीर पर बने टैटूज को दिखाया। सबसे लेटैस्ट टैटू उनकी पत्नी का चेहरा है जो बेहद फनी है। उन्होंने टिकटॉक वीडियो में बताया कि धड़ पर बना ये टैटू उनकी पत्नी का है जब वह अपने दोस्तों के साथ हंसी-मजाक कर रही थीं। उनके एक्सप्रैशन बहुत फनी नजर आ रहे हैं।

Read more: शादी में दुल्हन ने कर दी ऐसी डिमांड, सुनकर दूल्हे के भी उड़े होश, इच्छा पूरी नहीं करने पर लड़की वालों ने तोड़ा रिश्ता 

टैटू देख आग बबूला हुई पत्नी

आंखें बंद और दांत एक-दूसरे से चिपके हुए हैं। पति उन लोगों के मैसेज का जवाब दे रहा था जिन्होंने उससे पूछा था कि उनके शरीर का सबसे फनी टैटू कौन-सा है। उन्होंने वीडियो में बताया कि उन्हें ये टैटू बहुत अच्छा लगता है पर उनकी पत्नी को बहुत खराब लगता है और जब उन्होंने देखा था तो आगबबूला हो गई थीं।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में