Bride's Secret open on Suhagrat
नई दिल्ली। Viral Wedding Card : शादी हर किसी की जिंदगी का बहुत महत्वूर्ण दिन होता है। शादी एक ऐसा फेज है जिसमें दूल्हा-दुल्हन दोनों के परिवार वाले काफी खुश और कभी-कभी इस तनाव में रहते हैं कि कहीं कुछ गलत न हो जाए। ऐसे में भी कई बार कुछ ऐसी गलतियां हो ही जाती है जिसपर किसी का ध्यान नहीं जाता, लेकिन बाद में बड़ी दिक्कत हो जाती है। शादियों में सबसे ज्यादा गलतियां शादी के कार्ड में होती हैं। शादी के कार्ड में अक्सर नाम, पता, टेक्स्ट या वेबसाइट या किसी प्रकार की प्रिंटिंग मिस्टेक अक्सर हो जाती है। ऐसा ही एक मामला सामने आया है। एक कार्ड ऐसा छप गया, जिसे देखकर सभी मेहमान दंग रह गये हैं।
दरअसल, एक महिला ने अपनी शादी के निमंत्रण कार्ड से संबंधित एक कहानी शेयर किया। इसके बड़ा महिला के शादी का कार्ड तेजी से वायरल होने लगा। महीना ने बताया कि कैसे उसने गलती से अपने विवाह के मेहमानों को अपनी आधिकारिक शादी की वेबसाइट के बजाय गलती से पॉर्न वेबसाइट का नाम प्रिंट करवाकर भिजवा दिया। दरसअल, टिकटॉक पर @squidward.tentacles द्वारा जाने वाली महिला ने देखा कि निमंत्रण में गलती से वेबसाइट का नाम गलत छप गया, इससे लोग बेहद हैरान रह गए। उसने अपने वीडियो में कहा, ‘मुझे आज मेल में मेरी शादी का निमंत्रण मिला- सुपर रोमांचक। सिवाय मैंने एक बहुत बड़ी गलती की है जिसे मैं आप लोगों के साथ साझा करने जा रही हूं ताकि अन्य दुल्हनें वही गलती न करें, क्योंकि मुझे यकीन है कि यह बहुत आम है।’
इसके बाद महिला ने कैमरे को एक आरएसवीपी (RSVP) कार्ड की ओर दिखाती है, जो मेहमानों को पॉर्न वेबसाइट की ओर निर्देशित करता है। महिला ने बताया कि जब तक उन्हें अपने समारोह के लिए सही URL नहीं मिला, तब तक उन्होंने प्लेसहोल्डर के रूप में ‘फन वेबसाइट’ का इस्तेमाल किया, लेकिन प्रिंट होने से पहले इसे हटाना भूल गई। इसमें चौंकाने वाली बात ये है कि RSVP कार्ड में गली वेबसाईट लिखा था। दरअसल, RSVP कार्ड में लिखा था ‘शादी के अधिक विवरण के लिए, कृपया हमारी वेबसाइट www.p***hub.com पर जाएं।’ शादी के निमंत्रण में उसने केवल यही गलती नहीं की थी। वह अपने बड़े दिन के लिए शहर के बाहर उपस्थित लोगों के लिए ठहरने की व्यवस्था के बारे में जानकारी को अपडेट करना भूल गई थी।