Mahua Moitra Viral Video: महुआ मोइत्रा का Eggs और 'Sex' वाला वीडियो वायरल, रिपोर्टर ने पूछा था एनर्जी का राज, जबाव से हुई छेड़छाड़ |

Mahua Moitra Viral Video: महुआ मोइत्रा का Eggs और ‘Sex’ वाला वीडियो वायरल, रिपोर्टर ने पूछा था एनर्जी का राज, जबाव से हुई छेड़छाड़

Mahua Moitra Viral Video: महुआ ने कहा ‘सेक्स’ से उन्हें एनर्जी मिलती है। यही नहीं रिपोर्टर के हंसने पर महुआ ने दोबारा रिएक्शन देते हुए कहा कि ‘ये सच है’।

Edited By :   Modified Date:  April 18, 2024 / 05:49 PM IST, Published Date : April 18, 2024/5:49 pm IST

Mahua Moitra Viral Video: लोकसभा चुनाव 2024 पहले टीएमसी महुआ मोइत्रा का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें वह अपने एनर्जी सोर्स के बारे में बताती नजर आ रही हैं। वीडियो में एक संवाददाता उनसे पूछ रहा है कि उनकी ऊर्जा का स्रोत क्या है।

जिस पर महुआ जवाब दे रही हैं कि ‘सेक्स’ से उन्हें एनर्जी मिलती है। इस वीडियो के वायरल Mahua Moitra Viral Video होने के कुछ ही देर में इंटरव्यू लेने वाले रिपोर्टर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से tweet कर वीडियो को फर्जी बताया है। उसने कहा है कि महुआ ने उनके सवाल का जवाब कुछ और दिया था। वीडियो के साथ छेड़छाड़ कर उसे वायरल किया गया है।

वीडियो हो रहा है वायरल

महुआ मोइत्रा हमेशा से अपने outspoken style के लिए जानी जाती रही हैं। ऐसे में एक चुनावी दौरे पर रिपोर्टर से बातचीत का वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में महुआ मोइत्रा से रिपोर्टर पूछता है कि आपकी सोर्स ऑफ एनर्जी क्या है, यानि आपके शरीर को ऊर्जा कहां से मिलती है, इसपर उनका जवाब सुनकर सभी शॉक हो गए।

महुआ ने कहा ‘सेक्स’ से उन्हें एनर्जी मिलती है। यही नहीं रिपोर्टर के हंसने पर महुआ ने दोबारा रिएक्शन देते हुए कहा कि ‘ये सच है’।

टेंपर किया गया महुआ का वीडियो

महुआ मोइत्रा का वीडियो वायरल होने के बाद रिपोर्ट ने ट्वीट कर स्पष्टीकरण दिया है कि वीडियो से छेड़छाड़ हुआ है, रिपोर्टर ने ट्वीट में कहा कि, मैंने महुआ से पूछा था कि सुबह एनर्जी के लिए आप क्या करती हैं। इस पर महुआ ने कहा था वह Eggs यानी अंडे खाती हैं। लेकिन उनके वीडियो को एडिट (Edit) कर वायरल किया गया है, जो कि फर्जी (Fake) है।

महुआ मोइत्रा पश्चिम बंगाल की कृष्णानगर सीट से प्रत्याशी हैं। लोकसभा चुनाव को लेकर सभी दलों के प्रत्याशी चुनाव प्रचार में लगे हुए हैं। महुआ TMC के टिकट से पहले भी सांसद रहीं थी। उन्हें मनी लॉन्ड्रिंग मामले में लोकसभा से निष्कासित कर दिया गया था।

read more: कांग्रेस नेता ने कहा ‘मैंने नहीं ज्वाइन की BJP’, स्मृति ईरानी से मिलने गया तो गमछा पहनाकर फोटो खींच ली गई’

read more:  न्यायालय ने मतों का वीवीपैट के साथ मिलान के अनुरोध वाली याचिका पर फैसला सुरक्षित रखा