अगर आप भी रहते है किराय के मकान में तो जान लें ये अधिकार, मकान मालिक के साथ किरायदारों को मिलते है ये हक

Kirayedaro ke rights मकान मालिक ही नहीं, किराएदार के पास भी होते है बहुत से अधिकार, एग्रीमेंट करने से पहले जान लीजिए ये खास डिटेल्स

अगर आप भी रहते है किराय के मकान में तो जान लें ये अधिकार, मकान मालिक के साथ किरायदारों को मिलते है ये हक

Kirayedaro ke rights

Modified Date: April 8, 2023 / 03:33 pm IST
Published Date: April 8, 2023 3:33 pm IST

Kirayedaro ke rights: कभी भी मकान किराए पर लेने से पहले किरायदार और मकान मालिक के बीच एक एक एग्रीमेंट साइन होता है बावजूद इसके आए दिन किरायदार और मकानमलिक में किसी न किसी बात को लेकर झगड़ा लगा ही रहते है। लेकिन क्या आप जानते है मकानमालिक के साथ किरायदारों के भी कुछ नियम होते है जिससे ज्यादातर लोग अंजान है। तो आज हम आपको इसी बारे में बताने जा रहे है।

किराएदार को मिलने वाले अधिकार

– किसी भी किराएदार को दो महीने से ज्यादा पेशगी देने के लिए मजबूर नहीं किया जा सकता।
– Kirayedaro ke rights: अगर मकान किसी कमर्शियल उद्देश्य से लिया जा रहा है तो छह माह का एडवांस देना होगा।
– मकान खाली करने के एक माह के भीतर मकानमालिक को रिफंड लौटाना जरूरी है।
– मकान मालिक किराएदार को नोटिस दिए बगैर किराया नहीं बढ़ा सकता।इसके लिए कम से कम तीन माह पहले मकान मालिक को किराएदार को नोटिस देना होगा।
– Kirayedaro ke rights: किराए की रकम दोनों की मर्जी से ही तय होगी।
– अगर एग्रीमेंट पहले ही हो चुका है तो मकान मालिक एग्रीमेंट की अवधि से पहले किराया नहीं बढ़ा सकता।
– किराया वसूली के लिए बिजली पानी की सप्लाई रोकना या किराएदार पर दबाव बनाने के लिए बिजली पानी की सप्लाई रोकना भी गलत है।

मकान मालिक के अधिकार

– किराएदार किसी भी मकान मालिक पर एग्रीमेंट में नई शर्त जोड़ने का दबाव नहीं बना सकता।
– Kirayedaro ke rights: किराएदार अचानक किसी भी दिन मकान खाली नहीं कर सकता।
– एग्रीमेंट के तहत किराएदार को घर खाली करने से पहले नोटिस देना होगा।
– जिस तरह मकान मालिक को रिफंड की रकम समय पर लौटाना जरूरी है उसी तरह किराएदार को भी तयशुदा समय तक किराया देना जरूरी है।
– Kirayedaro ke rights: अगर किराएदार किराया देने में बहुत लेट करता है या मकान को नुकसान पहुंचाता है तो मकान मालिक को उसका मुआवजा मांगने का हक है।

 ⁠

ये भी पढ़ें- SBI Card ने दिया बड़ा झटका, बंद होने जा रही ये सर्विस, अब नहीं मिलेगी ये सुविधा

ये भी पढ़ें- अगले कई दिनों तक प्रदेशवासियों को गर्मी से मिलेगी राहत, मौसम विभाग ने जताई हल्की बूंदाबांदी की आशंका

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

विगत 2018 से मीडिया क्षेत्र में कार्यरत्त हूं। इलेक्ट्रनिक मीडिया के साथ डिजिटल मीडिया का अनुभव है। Jake of All Master Of None...