एक ऐसा गांव जहां होती है सांपों की खेती, बन चुका है बड़ा कारोबार, करोड़ों में कमा रहे लोग
Snake Farms: एक ऐसा गांव जहां होती है सांपों की खेती, it has become a big business, people earning in crores
झेजियांग। Snake Farms: एक तरफ जहां बहुत से लोगों को सांप के नाम से ही डर लगने लग जाता है, तो वहीं दूसरी तरफ चीन में एक ऐसा गांव है जहां जहरीले सांपों की खेती होती है। सांप का नाम सुनते ही कई लोगों को खौफ लगता होगा। ऐसे में कुछ लोग हैं जो सांपों को अपने घरों में पालते हैं। आपको जानकर हैरानी होगी कि इन सांपों की वजह से ही ये लोग अपना घर चला पाते हैं।
पितृपक्ष में इस पौधे को लगाने का है विशेष महत्व, पितृ दोष दूर होने के साथ और भी हैं कई लाभ
जहरीले सांपों को पालकर करते हैं खेती
Snake Farms: दरअसल, ऐसा चीन के झेजियांग प्रांत के एक गांव में होता है। इस गांव में लोग जहरीले सांपों को पालते हैं और इन सांपों की खेती करते हैं। आपको बता दें कि चीन के इस गांव का नाम जिसिकियाओ है। हर साल लगभग 30 लाख सांपों की खेती की वजह से गांव में रहने वाले लोग इन सांपों को अपनी आय का मुख्य साधन बनाते हैं। चीन में सांपों की खेती की परंपरा काफी पुरानी है। बताया जाता है कि 1980 में इस गांव में पहली बार सांपों की खेती हुई थी। यानी इस गांव के लोग कई सालों से खेतों में फसल की जगह सांपों को पालते हैं। चीनी दवाइयों में भी जहरीले सांपों को इस्तेमाल किया जाता है।
धनशोधन मामला: मलिक बेगुनाह नहीं, दाऊद की बहन से था लेनदेन.. ईडी ने अदालत से कही ये बातें
1,000 लोग करते हैं अपना जीवन यापन
Snake Farms: बता दे कि इस गांव में लगभग 1,000 लोग अपना जीवन यापन करते हैं। सांपों के व्यापार का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि यहां की आबादी को देखते हुए, यहां पर 100 से भी ज्यादा स्नेक फार्म हैं। त्वचा के रोगों को ठीक करने से लेकर कैंसर की दवाइयों तक, लोग सांप का इस्तेमाल करते हैं। कोबरा, अजगर, वायपर, रैटल जैसे जहरीले सांपों से लेकर बिना जहर वाले सांपों तक, सभी की खेती की जाती है। गर्मियों में सांपों के बच्चों को पाला जाता है और सर्दियों में बेच दिया जाता है। अमेरिका, रूस, दक्षिण कोरिया, जर्मनी समेत इन सांपों को दुनिया के कई देशों में बेचा जाता है।

Facebook



